Bharat Express

Asian Kabaddi Championship 2023: भारत ने रचा इतिहास, फाइनल में ईरान को हराकर 8वीं बार खिताब पर किया कब्जा

Asian Kabaddi Championship 2023: फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच थोड़ी गहमा-गहमी भी देखने को मिली और इस दौरान इस दौरान कई बार रेफरी को बीच-बचाव करना पड़ा.

asian kabaddi championship

एशियाई कबड्डी चैंपियन टीम इंडिया

Asian Kabaddi Championship 2023: भारत ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में ईरान को हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने ईरान को 42-32 से हराकर 8वीं बार खिताब पर कब्जा किया. भारतीय टीम की जीत में कप्तान पवन कुमार सहरावत की अहम भूमिका रही. पवन के अलावा असलम इनामदार और अर्जुन देशवाल ने रेडिंग में कप्तान का अच्छा साथ दिया. इस मैच में भारतीय टीम ने डिफेंस में भी अच्छा खेल दिखाया.

मैच के दौरान रेफरी को करना पड़ा बीच-बचाव

वहीं फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच थोड़ी गहमा-गहमी भी देखने को मिली और इस दौरान इस दौरान कई बार रेफरी को बीच-बचाव करना पड़ा. रेफरी ने दोनों टीमों के कप्तानों को वॉर्निंग दी और फिर मैच शुरू हो सका. मैच की बात करें तो भारत ने पहले हाफ में ही ईरान पर बड़ी बढ़त बना ली थी. 23-11 के स्कोर लाइन के साथ दूसरे हाफ में भी भारत ने ईरान पर दबाव बनाए रखा.

भारत ने दूसरे हाफ में लगातार अंक बटोरे और ईरान को ऑल आउट की तरफ धकेला. हालांकि ईरान के डिफेंडर्स ने मुकाबले में बने रहने की कोशिश की और पवन को सुपर टैकल किया लेकिन वापसी करते हुए कप्तान ने अपनी रेड में दोनों ईरानी डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें तीसरी बार ऑल-आउट कर दिया.

ईरान की वापसी की कोशिश काफी नहीं रही

इसके बाद ईरान की तरफ से शादलू ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत के दो डिफेंडर्स को आउट किया. इसके बाद भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों को आउट कर टीम को पहली बार ऑल आउट किया. इस वक्त स्कोर 34-23 था. ईरान की मोमेंटम बनाए रखने की कोशिश में थी ताकि लीड को कम किया जा सके. हालांकि, भारतीय टीम ने अपनी लय नहीं खोई.

आखिरी वक्त में मैच बेहद रोमांचक हो गया था. भारत की टीम से असलम सेंटर में थे और शादलू के पास उन्हें आउट करने का मौका था. लेकिन शादलू के सेल्फ-आउट होने की वजह से भारतीय टीम को सुपर टैकल के दो अंक मिले. आखिर में भारत ने ईरान पर 42-32 की जीत हासिल कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest