Bharat Express

IPL Final के दिन तय होगा एश‍िया कप का वेन्यू, जय शाह के इस बयान से पाकिस्तान में मच सकती है हलचल!

Asia Cup Hybrid Model: एश‍िया कप टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर फिलहाल तमाम आशंकाओं के बादल घ‍िरे हुए हैं.

IND vs PAK

IND vs PAK

Asia Cup Update: एशिया कप के वेन्यू को लेकर बीते कुछ महीने क्रिकेट जगत में विवादास्पद रहे हैं, जिसका असर वनडे वर्ल्ड कप पर भी देखा जा सकता है. लगातार बीसीसीआई और पीसीब में इस मुद्दे को लेकर टकराव जारी है. लेकिन अब उम्मीद है कि जल्द एसीसी इस पर अंतिम फैसला ले सकती है. दरअसल, सितंबर में होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन वेन्यू को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद चल रहा. मिली जानकारी के अनुसार 28 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल के बाद पूरा शेड्यूल जारी हो सकता है.

IPL फाइनल के दिन तय होगा एश‍िया कप का वेन्यू

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि एशिया कप की मेजबानी करने वाले देश या देशों पर अंतिम फैसला रविवार को होने वाले आईपीएल फाइनल के दिन चर्चा की जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि शीर्ष एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के गणमान्य व्यक्ति 28 मई को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच में मौजूद रहेंगे, जहां यह तय किया जाएगा कि एशिया कप मैचों की मेजबानी कौन करेगा. बता दें, एशिया कप का आयोजन इस साल एक से 17 सितंबर तक होना है.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: साढ़े 3 ओवर, 5 रन, 5 विकेट… तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड, आखिर कौन है ये आर्मी जवान का इंजीनियर बेटा?

PCB vs BCCI

जय शाह ने पीटीआई से कहा, “बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के संबंधित अध्यक्ष 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल की शोभा बढ़ाएंगे. हम एशिया कप के संबंध में भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए उनके साथ चर्चा करेंगे.”

PCB ने की ‘हाइब्रिड मॉडल’ की बात

इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ प्रस्तावित किया था, जहां उनके देश में चार खेलों की मेजबानी की जानी थी. भारत, जिसने सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था और एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इंकार कर दिया है. इसके बाद, पीसीबी ने उन्हें अपने मैच यूएई में खेलने की पेशकश की, जिसे अब “हाइब्रिड मॉडल” कहा जाता है.

Bharat Express Live

Also Read