Bharat Express

Asia Cup 2023: एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान, हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा टूर्नामेंट, पाकिस्तान को मिली केवल इतने मैचों की मेजबानी

Asia Cup Schedule: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है.

Asia Cup

Asia Cup Cricket Schedule 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया.गुरुवार को एशिया कप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्रस्तावित एक हाइब्रिड मॉडल में 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इस खबर की पुष्टि खुद एशियाई क्रिकेट परिषद ने की है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल कुल 13 एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगे. एशिया कप के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और शेष श्रीलंका की मेजबानी में होंगे. बता दें एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.

वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट

वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखकर इसमें शामिल होने वाली सभी टीमों के लिए एशिया कप  अहम है. बता दें एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से एशिया कप सभी एशियाई टीमों के लिए बेहद ही अहम टूर्नामेंट है. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें भी खेलेंगी.

2023 संस्करण में दो समूह होंगे, जिसमें प्रत्येक समूह की दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी. एशियाई क्रिकेट परिषद ने एक बयान में कहा, सुपर चार चरण की शीर्ष दो टीमें फिर फाइनल में भिड़ेंगी. बीसीसीआई द्वारा एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर अपनी आपत्ति जताने के बाद हाइब्रिड मॉडल लागू हो गया है. इससे पहले, पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को महाद्वीपीय टूर्नामेंट की पूरी तरह से मेजबानी करने का अधिकार दिया गया था.

पिछली एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला था कि भारत के शीर्ष क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के पहले दौर में लाहौर को चार गैर-भारत की मेजबानी करने की अनुमति देने पर सहमति व्यक्त की थी. बीसीसीआई सचिव जय शाह, जो एसीसी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा.

Bharat Express Live

Also Read

Latest