Bharat Express

IPL 2023 फाइनल से पहले इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी

CSK vs GT: अंबति रायडू ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. यह फाइनल मुकाबला उनका आखिरी मैच रहेगा.

Ambati Rayudu

Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) /Twitter

Ambati Rayudu IPL Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा करते हुए पुष्टि की कि गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 2023 सीजन का फाइनल टूर्नामेंट में उनका आखिरी मैच होगा. 2018 से सीएसके का हिस्सा रहे रायडू ने फ्रेंचाइजी के साथ दो खिताब जीते. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी.

रायडू ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘दो ग्रेट टीमें मुंबई और सीएसके लिए खेला. 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज रात छठा जीतूंगा.’

37 साल के रायडू ने 2013 में टूर्नामेंट में पहली ट्रॉफी जीती थी. जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीता. यह फ्रैंचाइज़ी का पहला खिताब भी था. इस बल्लेबाज ने सीजन के सभी मैच खेले. उन्होंने CSK में जाने से पहले 2015 और 2017 में दो और खिताब जीते. जब उन्हें एमएस धोनी का साथ मिला तो उन्होंने पावर-हिटर के रूप में अपनी पहचान बनाई. रायुडू टूर्नामेंट के इतिहास में उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में भी शामिल हैं, जो 200 या उससे अधिक खेलों में दिखाई दिए हैं. लीग में 4239 रनों के साथ, रायुडू वर्तमान में लीग में 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

Ambati Rayudu Retirement from IPL Tweet

पिछले साल संन्यास लेकर फैसला बदल लिया था

रायडू ने पिछले साल IPL के बीच में ही अचानक एक ट्वीट कर संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था.

Bharat Express Live

Also Read