Bharat Express

Vastu Tips: तांबे का सूर्य दिलाता है प्रसिद्धि, मिलता है व्यापार में लाभ और करियर में होती है तरक्की 

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार सूर्यदेव की ऊर्जा की तरह ही तांबे का सूर्य भी बेहद प्रभावशाली है. यह बड़े और ताकतवर लोगों के साथ आपको जोड़ता है.

Copper-Sun

तांबे के सूर्यदेव

Vastu Tips: कहते हैं सूर्यदेव की कृपा जिसके उपर हो जाए उसकी जिंदगी से सभी तरह के दुख और तकलीफ दूर हो जाते हैं. सूर्यदेव की कृपा दृष्टि पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. इन्ही उपायों में से एक है तांबे से बने सूर्यदेव को घर में सही स्थान पर लगाना. वास्तु के अनुसार यह अनेक लाभ देने वाला माना जाता है. जिस घर में इसे लगाया जाता है वहां खुशहाली बनी रहती है.

तांबे का सूरज दिलाता है प्रसिद्धि

वास्तु के अनुसार सूर्यदेव की ऊर्जा की तरह ही तांबे का सूर्य भी बेहद प्रभावशाली है. यह बड़े और ताकतवर लोगों के साथ आपको जोड़ता है, जो आपके लिए लाभदायक रहता है. इसकी ऊर्जा के कारण आपका मानसिक विकास भी होता है. वहीं इसकी ऊर्जा की प्रबलता के कारण व्यापार और करियर में नए अवसर मिलते हैं. परिवार के लोगों के बीच आपसी सामंजस्य भी बना रहता है.

 इन लोगों को मिलता है विशेष लाभ

कला और साहित्य से जुड़े लोगों के लिए तांबे का सूर्य काफी लाभदायक रहता है. वहीं किसी भी तरह के रचनात्मक काम करने वालो के लिए भी यह विशेष तौर पर फलदायी है. पंडित सुधाशु तिवारी के अनुसार जीवन में सफल होना है तो अपने घर और कार्यक्षेत्र में तांबे का सूर्य सही दिशा में अवश्य लगाना चाहिए. उच्च अधिकारियों, व्यापारियों, मीडिया और कला जगत से जुड़े लोग के अलावा राजनीति में रुचि रखने वालों के लिए तांबे का सूर्य शुभ फलदाई होता है.

इसे भी पढ़ें: Astro Tips: कर्ज से मुक्ति दिलाएगा लाल गुलाब का यह उपाय, पैसों की होगी बरसात

इस दिशा में लगाएं तांबे का सूर्य

घर में पूर्व दिशा की ओर इसे लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है, लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि घर में पूर्व दिशा की ओर कोई दरवाजा या खिड़की नहीं हो. इस दिशा में तांबे का सूर्य लगाने से घर के लोगों के बीच आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं. वहीं अगर आपके घर का शौचालय और सीढ़ियां वास्तु के अनुसार सही दिशा में नहीं है तो इसे पूर्व दिशा में लगाने से बचें. क्योंकि इसके बुरे परिणाम मिलने की आशंका बनी रहती है.

कार्यक्षेत्र में मिलती है तरक्की

दुकान, कार्यालय या जहां आप काम कर रहे हों वहां तांबे का सूर्य लगाने पर व्यापार और करियर में तरक्की होती है. इसके असर से व्यवसाय में नए अवसर मिलते हैं तो नौकरी पेशा लोगों के पदोन्नति होने की संभावना भी बनती है.

Bharat Express Live

Also Read

Latest