Bharat Express

Shadi Vivah Muhurt 2023: शादी के लिए नए साल में बन रहे हैं इतने शुभ मुहूर्त, जानें महीने के अनुसार तारीख

Shadi Vivah Muhurt 2023: ज्योतिष के अनुसार नए साल में लगभग कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. आइए देखते हैं पंचांग के अनुसार साल 2023 में शादी-विवाह की सभी शुभ तिथियों को.

Marriage

सांकेतिक तस्वीर

Shadi Vivah Muhurt 2023: नए साल को लेकर सभी में काफी उत्सुकता है. नए वर्ष की शुरुआत में सिर्फ अब चंद दिन बाकि रह गए हैं. पुराने साल की यादों के साथ नए साल में इंसान नई उम्मीद के साथ प्रवेश करता है. पुराने जाते साल में खरमास के चलते किसी तरह के मांगलिक कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं, जोकि नए साल में मकर संक्रांति के बाद से शुरु हो जाएंगे.

नया साल शादी विवाह के मुहूर्त के हिसाब से भी खास रहने वाला है. सावन के महीने में लग रहे अधिक मास और देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी के चातुर्मास को छोड़ कर देखें तो नए साल में लगभग हर महीने विवाह के मंगलगीत गूंजेंगे.

ज्योतिष के अनुसार नए साल में लगभग 64 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. आइए देखते हैं पंचांग के अनुसार साल 2023 में शादी-विवाह की सभी शुभ तिथियों को.

जनवरी 2023 में शुभ मुहूर्त

रविवार, 15 जनवरी

सोमवार, 16 जनवरी

बुधवार, 18 जनवरी

गुरुवार, 19 जनवरी

बुधवार, 25 जनवरी

गुरुवार, 26 जनवरी

शुक्रवार, 27 जनवरी

सोमवार, 30 जनवरी

मंगलवार, 31 जनवरी

 

फरवरी 2023 में शुभ मुहूर्त

सोमवार, 6 फरवरी

मंगलवार, 7 फरवरी

बुधवार, 8 फरवरी

गुरुवार, 9 फरवरी

शुक्रवार, 10 फरवरी

रविवार, 12 फरवरी

सोमवार, 13 फरवरी

मंगलवार, 14 फरवरी

बुधवार, 15 फरवरी

शुक्रवार, 17 फरवरी

बुधवार, 22 फरवरी

गुरुवार, 23 फरवरी

मंगलवार, 28 फरवरी

 

मार्च 2023 में शुभ मुहूर्त

बुधवार, 1 मार्च

रविवार, 5 मार्च

सोमवार, 6 मार्च

गुरुवार, 9 मार्च

शनिवार, 11 मार्च

सोमवार, 13 मार्च

 

अप्रैल 2023 में  शुभ मुहूर्त

अप्रैल माह में गुरु देव बृहस्पति का तारा अस्त रहेगा, इस कारण इस महीने शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे.

 

मई 2023 में शुभ मुहूर्त

शनिवार, 6 मई

सोमवार, 8 मई

मंगलवार, 9 मई

बुधवार, 10 मई

गुरुवार, 11 मई

सोमवार, 15 मई

मंगलवार, 16 मई

शनिवार, 20 मई

सोमवार, 21 मई

मंगलवार, 22 मई

शनिवार, 27 मई

सोमवार, 29 मई

मंगलवार, 30 मई

 

जून 2023 में शुभ मुहूर्त

गुरुवार, 1 जून

शनिवार, 3 जून

सोमवार, 5 जून

मंगलवार, 6 जून

बुधवार, 7 जून

रविवार, 11 जून

सोमवार, 12 जून

शुक्रवार, 23 जून

शनिवार, 24 जून

सोमवार, 26 जून

मंगलवार, 27 जून

इसे भी पढ़ें: New Year 2023 Calendar: घर में नए साल का कैलेंडर लगाते वक्त न करें ये गलतियां, मिल सकते हैं बुरे परिणाम

नवंबर 2023 में  शुभ मुहूर्त  

गुरुवार, 23 नवंबर

शुक्रवार, 24 नवंबर

सोमवार, 27 नवंबर

मंगलवार, 28 नवंबर

बुधवार, 29 नवंबर

 

दिसंबर 2023 में शुभ मुहूर्त

मंगलवार, 5 दिसंबर

बुधवार, 6 दिसंबर

गुरुवार, 7 दिसंबर

शुक्रवार, 8 दिसंबर

शनिवार, 9 दिसंबर

सोमवार, 11 दिसंबर

शुक्रवार, 15 दिसंबर

Bharat Express Live

Also Read