Bharat Express

Holi 2023: होली पर इन उपायों को करते ही किस्मत भी देने लगेगी आपका साथ, व्यापार में होगी तरक्की

Holi 2023: इन उपायों से घर में किसी तरह की नकारात्मकता हो तो वह दूर होती है. वहीं सकारात्मकता का संचार होता है. इससे घर में सुख समृद्धि भी आती है.

Holi Luck Tips

होली के उपाय

Holi 2023: इस साल 08 मार्च 2023 के दिन होली मनाई जाएगी. होली का पर्व धार्मिक ही नहीं बल्कि ज्योतिषीय महत्व का भी है. इस दिन लोग पूरे विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं. वहीं अगर इस दिन कुछ विशेष पूजा एवं ज्योतिष के उपायों को किया जाए तो जीवन में चली आ रही परेशानियों से राहत मिलती है.

होलिका दहन पर करें यह उपाय

इस साल होलिका दहन 07 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा. हिंदू धर्म में होलिका दहन के बाद बचने वाली राख की काफी महत्ता है. अगर आप इसे घर पर लेकर आते हैं तो इसे घर के अलग-अलग कोनों में छिड़क दें. इससे घर में किसी तरह की नकारात्मकता हो तो वह दूर होती है. वहीं सकारात्मकता का संचार होता है. इससे घर में सुख समृद्धि भी आती है.

होलिका दहन के दिन ही सरसों को पीस कर शरीर पर उबटन लगाना चाहिए. इसके बाद रात में जलने वाली होलिका में इसे डाल दें. इससे अच्छे सौभाग्य की निशानी माना जाता है. किसी भी तरह का नजर जादू-टोना भी हो तो वह दूर होता है.

पैसों की किल्लत होगी दूर

अगर आपके जीवन में पैसों की किल्लत हो रही है तो होली के दिन किसी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को दान-दक्षिणा दें. हो सके तो उसे उसकी जरूरत की चीजें भी दे सकते हैं.

व्यापार में तरक्की के लिए करें यह उपाय

व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह उपाय बेहद ही कारगर है. अगर व्यापार न चल रहा हो या फिर उसमें बराबर कुछ परेशानियां बनी रहती हैं तो होलिका दहन की रात में घर के मुख्य दरवाजे पर पर थोड़ा सा गुलाल लेते हुए उसे ऐसे डालें की किसी का पैर न पड़े. इसके अलावा हो सके तो घर के मुख्य दरवाजे पर दो मुखी दीपक भी जलाएं.

इसे भी पढें: March 2023 Vrat Festival List: मार्च माह से हिंदू नववर्ष का आरंभ, जानें इस महीने कब है होली, चैत्र नवरात्रि और रामनवमी जैसे व्रत और त्योहार

इस उपाय से दांपत्य जीवन में बनी रहेगी मधुरता

अगर आपके दांपत्य जीवन में बराबर अनबन बनी रहती है तो होलिका दहन के दिन पति और पत्नी अपनी परेशानियां लिख कर होलिका की आग में डाल दें. घर आने पर पति-पत्नी किसी पात्र में दूध और उसमें थोड़ी सी मात्रा शहद की डालते हुए चंद्र देवता का सुमिरन कर उन्हें अर्घ्य दें. इससे पारिवारिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर होने लगेंगी.

Bharat Express Live

Also Read