Bharat Express

February 2023 Festivals: फरवरी में रहेगी त्योहारों की धूम, महाशिवरात्रि और विजया एकादशी समेत पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार

February 2023 Vrat Tyohar: हिंदू धर्म में यह महीना बेहद ही खास रहने वाला है. जहां कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है वहीं कई अन्य त्योहार भी पड़ रहे हैं.

Vrat

सांकेतिक तस्वीर

February 2023 Vrat Tyohar List: पंंचांग के अनुसार फरवरी का महीना व्रत-त्योहार के लिए काफी खास रहने वाला है. क्योंकि इस महीने कई प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं. इस महीने शिव जी की खास महाशिवरात्रि, फुलेरा दूज, विजया एकादशी, प्रदोष व्रत और विनायक चतुर्थी जैसे बड़े त्योहार और व्रत पड़ रहे हैं. ऐसे मे हिंदू धर्म में यह महीना बेहद ही खास रहने वाला है. आइए जानते हैं कि ये सभी त्योहारों फरवरी में किस महीने पड़ रहे हैं.

फरवरी 2023 के प्रमुख व्रत-त्योहारों की लिस्ट (Festival And Vrat February 2023)

बुधवार, 1 फरवरी-  जया एकादशी, भीष्म द्वादशी

गुरुवार, 2 फरवरी-  गुरु प्रदोष व्रत – त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव और मां पार्वती की व्रत रखकर पूजा- अर्चना करने का विधान है. ज्योतिष के अनुसार इस दिन पूजा प्रदोष काल में की जाती है. माना जाता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में सभी तरह के सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसके अलावा मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है.

विवार, 5 फरवरी- माघ पूर्णिमा व्रत, ललिता जयंती

सोमवार, 6 फरवरी- फाल्गुन मास आरंभ

गुरुवार, 9 फरवरी- द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 12 फरवरी- यशोदा जयंती

सोमवार, 13 फरवरी- शबरी जयंती, कालाष्टमी, कुंभ संक्रांति

मंगलवार, 14 फरवरी- जानकी जयंती

बुधवार, 15 फरवरी- महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती

शुक्रवार, 17 फरवरी- विजया एकादशी

शनिवार, 18 फरवरी- महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी

हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार चतुर्दशी तिथि भगवान शिव की आराधना और पूजा के लिए समर्पित है. शिवपुराण के अनुसार भगवान शिव सबसे पहले महाशिवरात्रि तिथि पर ही शिवलिंग के रूप में सामने आए थे. इसी मान्यता के चलते हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करते हुए महाशिवरात्रि मनाई जाती है.

सोमवार, 20 फरवरी-  फाल्गुन अमावस्या, सोमवती अमावस्या

मंगलवार, 21 फरवरी-  फुलेरा दूज

गुरुवार, 23 फरवरी- विनायक चतुर्थी

शनिवार, 25 फरवरी- स्कंद षष्ठी

सोमवार, 27 फरवरी- होलाष्टक, मासिक दुर्गाष्टमी, रोहिणी व्रत

इसे भी पढ़ें: इस वैलेंटाइन मनचाहा प्यार पाने के लिए करें इन देवी-देवताओं की पूजा, विवाह में देर होने पर भी मिलेगा लाभ

माघ पूर्णिमा व्रत

ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक, माघ माह के पूर्णिमा तिथि की की शुरुआत 4 फरवरी को रात में 9 बजकर 28 मिनट से होगी और यह अगले दिन 5 फरवरी 2023 को रात 11 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी. लेकिन उदया तिथि को आधार मानते हुए माघ पूर्णिमा 5 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी. मान्यता है कि माघ माह में देवता पृथ्वी पर आते हैं और मनुष्य रूप धारण करके प्रयागराज में स्नान, दान और जप करते हैं.

Bharat Express Live

Also Read