Bharat Express

QR Code स्कैन से करते हैं पेमेंट? हो जाएं सावधान! एक गलती से हो सकता है आपका अकाउंट खाली

QR Code: अब क्यूआर कोड से पेमेंट होने लगी है. इस तरह का ऑनलाइन पेमेंट समय तो बचाता है, लेकिन इससे धोखाधड़ी होनी की संभावना भी बढ़ जाती है। इसको लेकर जालसाज भी एक्टिव रहते हैं

QR Code

QR Code: आज के इस डिजिटल वर्ल्ड और सोशल मीडिया के दौर में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट का यूज करता है. लोग बैंक में पैसे भेजने के लिए भी ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करने लगे हैं. इसके साथ ही लोग पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड का भी काफी यूज करते हैं. चाय की दुकान से लेकर सुपरमार्केट तक में अब लोग क्यूआर कोड से पेमेंट करने लगे है. इस तरह का ऑनलाइन पेमेंट लोगो के समय तो बचाता है, लेकिन इससे धोखाधड़ी होनी की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. इसको लेकर जालसाज भी हमेशा एक्टिव रहते हैं और इसी क्यूआर कोड की आड़ में लोगों के बैंक खाते से रकम उड़ा ले जाते हैं. इसलिए क्यूआर कोड स्कैन करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है, ये जानना बेहद जरूरी है, ताकि आप इस तरह के होने वाले फ्रॉड से बच सके. तो आइए जानते हैं.

इस बातों का रखें ध्यान 

दरअसल, इन दिनों जालसाज क्यूआर कोड के जरिए काफी फ्रॉड कर रहे हैं. आपको ये बात जानना काफी जरूरी है कि क्यूआर कोड स्कैन करने से ग्राहक के बैंक अकाउंट या वॉलेट से पैसे डेबिट होते हैं यानी कटते हैं. यदि आपको कोई क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद पैसे भेजने का दावा करता है तो ये एक तरह का फ्रॉड हो सकता है. ऐसे केस में आपको सावधान रहने की काफी जरूरत पड़ती है.

ये भी पढ़ें- CBSE 2023 Datesheet Class 10th and 12th: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट जारी, 15 फरवरी से पेपर, देखें पूरा शेड्यूल

इन गलतियों को भूलकर भी न करें

यदि कभी आप कोई क्यूआर कोड स्कैन करते हैं और ये आपको किसी एप को डाउनलोड करने वाले लिंक की ओर ले जाता है. तो आपको ऐसे लिंक से बाहर आ जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे एप आपके फोन में स्पाइवेयर डाउनलोड कर सकता हैं और आपकी गोपनीय जानकारी चुराकर आपको झटका भी दे सकता हैं.

अक्सर जालसाज लोगों को क्यूआर कोड ये कहकर देता हैं कि उनका पेमेंट यहां से पूरा हो जाएगा. आपको ऐसा नहीं करना है, क्योंकि क्यूआर कोड के जरिए केवल पैसे ही भेजे जा सकते हैं और इस तरह के किसी भी गलत स्कैन से आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read