Bharat Express

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव:योगी सरकार पर फिर बरसे अखिलेश-कहा,बीजेपी के मंत्री दहशत फैला रहे हैं

बीजेपी के मंत्री दहशत फैला रहे हैं-अखिलेश यादव

हेटस्पीच के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को सजा सुनाई जा चुकी है.इस बीच अखिलेश यादव को निर्वाचन आयोग से नोटिस मिल चुका है.मतलब ये कि सपा की मुसीबतें बढ़ गयी हैं.बावजूद इसके अखिलेश चुनाव आयोग से लगातार टकराव मोल ले रहे हैं.उन्होंने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी के दर्जनों मंत्री उपचुनाव वाली सीट पर दहशत फैला रहे हैं. अखिलेश ने यह भी कहा कि बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में सरकारी कर्मचारी भी हिस्सा ले रहे हैं. अखिलेश यादव ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, ‘गोला गोकर्णनाथ में विशेषकर यादव पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है’.

खास बात यह है कि निर्वाचन आयोग ने अखिलेश यादव को जो नोटिस भेजा है, उसमें भी उनसे ऐसे ही आरोप का जवाब मांगा गया है. अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनावों के बारे में कहा था कि निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से प्रदेश की तमाम सीटों पर दस से बीस हजार तक यादव और मुस्लिम मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से काट दिए गए थे.

अखिलेश यादव ने मांग की है कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में बीजेपी नेता भय और प्रलोभन के जरिए मतदान को प्रभावित करने की जो चालें चल रहे हैं, उन पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.

अखिलेश यादव ने इस बात को लेकर गहरी चिंता जताई है कि बीजेपी नेता समाजवादी समर्थकों को प्रताड़ित कर रहे हैं, उन्हें कई तरह से धमकियां दी जा रही हैं और मतदाताओं को प्रलोभन दिए जा रहे हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त को समाजवादी पार्टी ने 27 अक्टूबर 2022 को ही पत्र लिखकर बताया है कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि के चुनाव संचालक और पलिया विधायक हरविंदर साहनी आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं.

एक तरह से देखा जाए तो निर्वाचन आयोग के नोटिस के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फिर से परोक्ष रूप से निर्वाचन आयोग पर आरोप लगा दिया है कि वह गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में निष्पक्षता नहीं बरत पा रहा है.

 

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read