Bharat Express

बांग्लादेश ने मैच हारने के बाद किंग कोहली पर लगाया बड़ा आरोप, वीडियो हो गया वायरल

बांग्लादेश ने कोहली पर फर्जी फील्डिंग का लगाया आरोप

टी20 वर्ल्ड कप में  भारत के हाथों रोमांचक मुकाबला हारने के बाद बांग्लादेश की टीम ने किंग कोहली पर बड़ा आरोप लगाया है. बांग्लादेशी टीम ने रन मशीन किंग कोहली पर मैच के दौरान ‘फर्जी फील्डिंग’ की बात कही है.

एडिलेड के मैदान पर बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ क्लोज मैच में भारत ने 5 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की. इस मैच में अपनी शानदार फार्म को जारी रखते हुए किंग कोहली ने शानदार अर्धशतक जमाया . उनकी नाबाद 64 रनों की पारी ने टीम के स्कोर को 185 रनों तक पहुंचाया जो भारत की जीत की बड़ी वजह बना. लेकिन इस हार के बाद बांग्लादेशी  टीम ने विराट कोहली पर गलत तरीके से फील्डिंग करने का आरोप मड़ा है. 

बांग्लादेश के बल्लेबाज नूरुल हसन ने 5 रनों से टीम की हार पर कोहली की फील्डिंग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, “आखिरकार, जब हम इन चीजों के बारे में बात करते हैं, तो एक नकली थ्रो भी था. यहां पांच रन का जुर्माना हो सकता था. वह भी हमारे रास्ते में आ सकता था, लेकिन दुर्भाग्य से, यह भी अमल में नहीं आया.” हसन ने टीम को अतिरिक्त रन ना दिए जाने पर कहा कि, विराट कोहली की फर्जी फील्डिंग के कारण हमारी टीम को पांच पेनल्टी रन मिलने चाहिए थे जो हमें मिलने चाहिए थे. 

वीडियो वायरल

भारत-बांग्लादेश मैच के जिस पल की  बात नूरुल हसन कर रहे हैं उसका  वीडियो क्लिप एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियों में कोहली नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गेंद फेंकने का नाटक करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि अर्शदीप सिंह स्ट्राइकर के छोर पर गेंद फेंकते हैं. यह मूवमेंट उस वक्त का है जब बांग्लादेश की टीम अपनी पारी का 7वां ओवर खेल रही थी. 

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read