Bharat Express

योगी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपनी ही पार्टी पर भड़के, पूर्व सपा नेता के भाजपा ज्वाइन करने को बताया खुद के खिलाफ गहरी साजिश

Prayagraj: नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि कुझ लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं और अपनी हठधर्मिता से पार्टी को लगातार क्षति पहुँचा रहे हैं.

Nand Gopal Gupta Nandi

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी

Prayagraj: भाजपा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी सपा नेता रहे रइस चंद्र शुक्ला को पार्टी की सदस्यता दिलाए जाने का खुलकर विरोध करने लगे हैं. रइस चंद्र शुक्ला को भाजपा ज्वाइन कराने के मामले में अब उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सपा प्रत्याशी को BJP में शामिल कराने पर कही यह बात

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने कहा, “स्थानीय विधायक के रूप में मुझे विश्वास में लेना तो दूर बिना कोई औपचारिक सूचना दिये बिना मेरे खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव लड़कर बुरी तरह से चुनाव हारे रईस चन्द्र शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कराने का प्रस्तावित कार्यक्रम घोर अपमाजनक एवं आपत्तिजनक है.”

बताया गहरी साजिश

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पार्टी के फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक की अवहेलना व उपेक्षा करते हुए विपक्षी उम्मीदवार को पार्टी ज्वाइन कराना बेहद गंभीर प्रकरण और गहरी साजिश है, यह अवैध है. वहीं इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं पार्टी की लोकतान्त्रिक मूल्यों में गहरी आस्था के सिद्धान्त से सर्वथा प्रतिकूल है.

कुछ लोग पार्टी को पहुंचा रहे नुकसान

नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि जो लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं और अपनी हठधर्मिता से पार्टी को लगातार क्षति पहुँचा रहे हैं, उनके इस मनमाने रवैये की घोर निन्दा करता हूँ. उन्होंने कहा कि यह रवैया पार्टी की मूल वैचारिकी और कार्यपद्धति के पूर्णतः विपरीत है.

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi Bungalow Row: ‘सच्चाई किसी न किसी को बोलनी पड़ेगी, मैं बोल रहा हूं’- बगंला खाली करने के बाद बोले राहुल गांधी

नंदी को लगा दोहरा झटका

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी हाल ही में अपनी पत्नी को प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ाने को लेकर भी चर्चा में आए थे. बता दें कि भाजपा ने निकाय चुनावों के लिए नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी और निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता का टिकट काट दिया है. वहीं अब रइस चंद्र शुक्ला का भाजपा में शामिल होना उनके लिए दोहरा झटका माना जा रहा है.

Bharat Express Live

Also Read