Bharat Express

Shivpal Yadav: अखिलेश के साथ आए शिवपाल को योगी सरकार ने दिया झटका, घटाई सुरक्षा, अब Z की जगह मिलेगी Y कैटेगरी सिक्योरिटी

Mainpuri By Election: यूपी की योगी सरकार ने प्रसपा अध्यक्ष शिपवाल सिंह यादव की सुरक्षा कम कर दी है. शिवपाल यादव को अब Z की जगह Y कैटेगरी सिक्योरिटी मिलेगी.

Shivpal Yadav

शिवपाल सिंह यादव

Mainpuri Bypolls: मैनपुरी उपचुनाव के बीच यूपी सरकार ने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) की सुरक्षा को कम करने का फैसला लिया है. शिवपाल यादव को अब Z की जगह Y कैटेगरी सिक्योरिटी मिलेगी. भतीजे अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव में जब संबंध ठीक नहीं थे तो योगी सरकार ने शिवपाल की सुरक्षा मई 2017 में बढ़ा दी थी.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मुलाकात की थी. इसके बाद शिवपाल को जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी. 26 नवंबर को यूपी सरकार ने शिवपाल की सुरक्षा कम करने का आदेश जारी किया था.

शिवपाल की सुरक्षा हुई कम

सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 25 नवंबर को राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई. जिसके बाद ये निर्णय हुआ कि इटावा जिले के जसवंतनगर सीट से सपा विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) की जेड श्रेणी की सुरक्षा को कम कर वाई किया जाए.

Mainpuri Bypoll
एसपी सुरक्षा द्वारा शिवपाल की सुरक्षा के संबंध में जारी पत्र

‘Z’ से ‘Y’ श्रेणी में हुआ शिवपाल का सुरक्षा घेरा

एसपी सुरक्षा की ओर से जारी किए गए आदेश में साफ किया गया है कि इस संबंध में 26 नवंबर को गृह विभाग के उप सचिव हरेंद्र कुमार सिंह की ओर से दिशा निर्देश जारी हुआ है. उन्होंने पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ और एसएसपी इटावा को भेजे गए पत्र में साफ किया है कि विधायक शिवपाल की सुरक्षा घेरा वाई श्रेणी में बदल दिया गया है. आदेश की प्रतिलिपि कानपुर आईजी और गृह विभाग को भी भेजा गया है.

ये भी पढ़ें : Mainpuri Bypoll: डिंपल Vs रघुराज, किसके सिर ताज? चाचा बने चाणक्य, BJP का दांव ‘शाक्य’

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. जिसमें सैफई परिवार एक हो गया है. शिवपाल यादव, बहू डिंपल यादव के लिए डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं और डिंपल के जीत का दावा भी कर रहे हैं. साथ ही बीजेपी नेताओं और योगी सरकार के मंत्रियों पर गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं. मैनपुरी में 5 दिसंबर को मतदान है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read