Bharat Express

Wrestlers Protest: “ये तानाशाही है…पहलवानों के धरने को कमजोर करना चाहती है सरकार”, बोले नजरबंद सपा विधायक अतुल प्रधान

Wrestlers Protest: दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में उतरे किसान नेताओं और सपा विधायक को नजरबंद किया गया है.

नजरबंद सपा विधायक

Wrestlers Protest: दिल्ली जंतर-मंतर पर महीने भर से धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उतरने की पश्चिमी यूपी के कई किसान नेताओं ने तैयारी कर ली है. इसी दौरान देर रात भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ ही सपा विधायक अतुल प्रधान को भी नजरबंद कर लिया गया है. मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान को उनके घर पर ही नजरबंद किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, अतुल प्रधान दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद शास्त्रीनगर में पुलिस द्वारा उनको घर पर ही नजरबंद कर लिया गया है. पुलिस और क्यूआरटी ने उनके घर पर डेरा डाल दिया है. घर के बाहर और भीतर पुलिस फोर्स तैनात है. सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया पुलिस फोर्स के साथ सपा विधायक अतुल प्रधान के घर मौजूद हैं. बता दें कि जंतर-मंतर पर पहलवान भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: “बृजभूषण शरण पर गंभीर आरोप, तुरंत गिरफ्तारी हो, वह मां-बेटियों के लिए बकवास करता है”, पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव

इसी दौरान सपा विधायक अतुल प्रधान का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है, “डबल इंजन सरकार की तानाशाही है. जंतर-मंतर पर जाने से हमें रोका जा रहा है, लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है. मेरे घर पर पुलिस लगाने की भर्त्सना करता हूं. सरकार दिल्ली के धरने को कमजोर करना चाहती है.” वहीं खबर सामने आ रही है कि दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर भाकियू की महापंचायत को लेकर मेरठ में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस सभी वाहनों की लगातार वीडियोग्राफी कर रही है. पूरे इलाके नें नजर रखने के लिए कई प्वाइंट पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. साथ ही क्यूआरटी भी लगाई गई है. परतापुर, कंकरखेड़ा, मोहिद्दीनपुर, काशी टोल पर भी भारी संख्या में फोर्स तैनात है.

भाकियू की रोकी गई दो गाड़ियां

खबर सामने आ रही है कि भाकियू के दिल्ली कूच को लेकर टोल प्लाजा पर सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात है. भाकियू की दो गाड़ियां आईं तो पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया है. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि राकेश टिकैत की गाड़ी दिल्ली के लिए निकल गई है. वहीं मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाने वाले किसानों को रोकने के लिए दौराला सिवाया टोल प्लाजा पर दौराला थाना पुलिस के साथ ही आरआरएफ पुलिस बल तैनात किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read