Bharat Express

Cochi: एयरपोर्ट पर महिला को चेक-इन में हो रही थी देरी, उड़ा दी झूठी अफवाह, बोली- मेरे बैग में बम रखा है, मची भगदड़

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब एक महिला यात्री ने बैग में बम होने की झूठी अफवाह उड़ा दी. महिला ने कहा कि उसके बैग में बम है.

कोचीन एयरपोर्ट पर बम की झूठी सूचना

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब एक महिला यात्री ने बैग में बम होने की झूठी अफवाह उड़ा दी. महिला ने कहा कि उसके बैग में बम है. ये बात आग की तरह एयरपोर्ट पर फैल गई. जानकारी के मुताबिक,चेक-इन में वक्त लगने से नाराज एक महिला यात्री ने मंगलवार को बैग में बम रखे होने की झूठी सूचना दी. जिसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस अफवाह के चलते मुंबई जाने वाली उड़ान में करीब एक घंटे की देरी हुई. जिसमें महिला को सफर करना था.

महिला ने बैग में बम रखने की बात कही

ये पूरी घटना कोच्चि-मुंबई उड़ान के लिए चेक-इन प्रक्रिया के दौरान घटी. मुंबई जाने वाले विमान को सुबह करीब छह बजे उड़ान भरनी थी. उन्होंने बताया कि चेक-इन में काफी वक्त लगने से नाराज महिला ने कहा कि उसके बैग में बम है, जिससे सामान की जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गयी और इसके कारण विमान के उड़ान भरने में करीब एक घंटे की देरी हुई.

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: कांग्रेस का आदिवासी दांव, क्या कांतिलाल भूरिया साबित होंगे मास्टर-स्ट्रोक? बजरंग दल को बैन करने की कही थी बात

कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस

बाद में महिला को नेदुम्बसेरी पुलिस के हवाले कर दिया गया. थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला का बयान दर्ज करने के बाद उसके खिलाफ FIR की जाएगी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

महिला को पुलिस के हवाले किया गया

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने महिला को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला अपने परिवार के एक सदस्य के साथ सफर कर रही थी. आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read