Bharat Express

“सीमा और बच्चों को कभी भी पाकिस्तान नहीं जाने दूंगा”, सचिन मीणा ने गुलाम हैदर को दी चुनौती, कहा- हर मुकाबले के लिए तैयार

Sachin Meena Reply to Haider: सचिन मीणा ने गुलाम हैदर को जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी हाल में सीमा और उसके बच्चों को पाकिस्तान नहीं जाने देगा. वह इसके लिए कानूनी लड़ाई तक लड़ने के लिए तैयार है.

सीमा, सचिन और गुलाम हैदर

Seema-Sachin Love Story: भारत में सीमा और सचिन की मशहूर लव स्टोरी में अब एक और नया मोड़ आ गया है. दरअसल सीमा हैदर के पाकिस्तान छोड़ने के बाद से ही गुलाम हैदर (Gulam Haider) सीमा से वापस पाकिस्तान आने को कह रहा है. जब सीमा ने इससे साफ इंकार कर दिया तो उसने बच्चों को वापस पाकिस्तान में लाने की बात कही है. हाल ही में एक गुलाम ने एक सऊदी से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वह अपने बच्चों वापस लेने के लिए भारत आ रहा है, इसमें थोड़ा समय लग रहा है लेकिन वह आएगा जरुर. वहीं गुलाम हैदर की इस बात का सीमा के पति और प्रेमी सचिन मीणा ने जवाब दिया है.

सचिन मीणा ने गुलाम हैदर को जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी हाल में सीमा और उसके बच्चों को पाकिस्तान नहीं जाने देगा. वह इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने तक के लिए तैयार है.

‘मैं बच्चों को वापस पाकिस्तान लाकर ही रहूंगा’

सीमा के प्रेमी ने साफ शब्दों में कहा कि सीमा भी मेरी और सीमा के चारों बच्चे भी मेरे हैं, जब सीमा वापस जाना ही नहीं चाहती तो वो ये सब क्यों कर रहा है. मैं हर मुकाबले के लिए तैयार हूं. बता दें गुलाम ने भी साफ कह दिया कि वह बच्चों को लेने के लिए भारत जुरूर आएगा. वीजा बनने में थोड़ा समय लग रहा है. उसने कहा था कि सीमा चाहें कहीं भी रहे.. सचिन साथ रहे या भारत सरकार इसको सजा दे. बच्चों का इससे कोई लेना देना नहीं है और मैं बच्चों को वापस पाकिस्तान लाकर ही रहूंगा. बच्चे मासूम हैं उन्हें कुछ पता. उसने कहा कि मैंने इसके लिए एक वकील भी तैयार किया है.

यह भी पढ़ें- Jalaun News: पत्नी ने दोस्त के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश, 8 लाख रुपये में शूटरों को दी थी पति की सुपारी, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

‘बच्चे सचिन को पापा-पापा कहतें हैं’

गुलाम का कहना है कि वो किसी भी हाल में सीमा को नहीं छोड़ेगा और उसे सजा दिलवाकर ही रहेगा. उसने कहा जब बच्चे सचिन को पापा पापा कहते हैं तो मुझे दुख होता है. इसके जवाब में सीमा ने कहा है कि बच्चे अब सचिन को पापा मानते हैं, सचिन उनसे प्यार करता है और बच्चे अब गुलाम को पहचानेंगे भी नहीं. इस पर गुलाम ने कहा कि वो वापस आएंगे क्यों नहीं. चारों बच्चे मेरा ही खून हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest