Bharat Express

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, इन 3 राज्यों में हो सकती है बारिश

Weather Forecast Updates: दिल्ली-NCR के आसपास के इलाकों सहित उत्तर भारत के ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम के साफ रहने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है.

weather

Weather Update:  भारत के कई हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान बढ़ सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में आमतौर पर मौसम साफ रहने के कारण दिन में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है. जबकि इस बार का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य क्षोभमंडल स्तर में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उसके आस-पास के क्षेत्रों में मौजूद है.

9 अप्रैल को महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम गरज

आईएमडी के मुताबिक 9 अप्रैल को महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम गरज, बिजली चमकेगी और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. दक्षिण भारत में, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 9 और 10 अप्रैल को और केरल में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 9 अप्रैल को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में गरज, बिजली, तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें- “आपकी जुबान काट लेंगे, हमारे नेता को जेल भेजने वाले आप होते कौन हो ?”, राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को कांग्रेस नेता ने दी धमकी

ओडिशा के कई इलाकों में गरज

आईएमडी की मानें तो आने वाले अगले 3 दिनों में ओडिशा के कई इलाकों में गरज, बिजली, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.वहीं  9 अप्रैल को झारखंड में कई जगहों पर बारिश हो सकती है. जबकि देश के बाकी हिस्सों में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. आईएमडी के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान, मध्य भारत, उत्तर भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री सेल्सियस कम होने की उम्मीद है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. देश के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान तापमान धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है.

Bharat Express Live

Also Read