Bharat Express

Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने बदला मिजाज, आज से हो सकती है प्री मॉनसून सीजन की शुरुआत, धूल भरी आंधी और तेज बारिश की संभावनाएं

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, 16 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है. इसके साथ ही दिन के समय में धूप कम निकलेगी और आसमान में बादल छाय रहेंगे. 

Weather Update

Weather Today Update: होली के बाद चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत देखने को मिल रही है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है. सुबह से ही आज (गुरुवार) को बादल छाय हुए हैं. मौसम विभाग ने पहले ही ज्यादातर देश के हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है. वहीं अगर राजधानी की बात करें तो आने वाले दिनों में मौसम में फिर एक बार बदलाव हो सकता है. इसके साथ ही आपको गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में प्री-मॉनसून सीजन की पहली बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 16 मार्च को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है. इसके साथ ही दिन के समय में धूप कम निकलेगी और आसमान में बादल छाय रहेंगे.

बारिश के साथ-साथ चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत, उत्तर पश्चिमी भारत  सहित पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 16 से 20 मार्च तक बड़े स्तर पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, बारिश के साथ-साथ गरज और ओले भी पड़ सकते हैं. इसके अलावा तेज आंधी भी चलने के आसार हैं. भारत के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 10 दिनों में मध्य, उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में राज्यों में अधिक बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. यह उत्पादन को कम कर सकता है और महंगाई बढ़ा सकता है.

यह भी पढ़ें-   Petrol Diesel Rate: ग्लोबल मार्केट में केच्च तेल की कीमतों में आई भारी गिरावाट, इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जाने अपने शहर में क्या है रेट ?

प्री-मॉनसून सीजन की होगी शुरुआत

दिल्ली में 17 से 20 मार्च तक रूक- रूककर तेज बारिश होने का सिलसिला शुरू हो सकता है. अगले चार दिनों तक दिल्ली का तापमान न्यूनतम 18 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. स्काईमेट के मुताबिक, प्री-मॉनसून सीजन की पहली बारिश राजधानी में लंबे समय तक चल सकती है. 16 मार्च की रात के आसपास यह शुरू होगी. यह अगले हफ्ते की शुरुआत तक भी जारी रह सकती है. इस दौरान भारी बारिश की संभावना तो नहीं है लेकिन एक या दो दौर में मध्यम बारिश हो सकती है.

बातें दें कि मार्च के महीने में सामान्य तौर पर 19.1 एमएम बारिश होती है. केवल साल 2015 और 2020 में ही इससे अधिक बारिश दिल्ली में देखी गई थी. राजधानी में 16 से 21 मार्च तक बारिश की गतिविधियां होती रहेंगी.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read