Bharat Express

बैंक के कैश काउंटर में घुसकर बच्चे ने चुराए 1 लाख रुपये, 1 मिनट भी नहीं लगने दिया, बिहार पुलिस तलाश में जुटी

PNB Buxar Viral Video: महिला द्वारा एक बच्चे को इस तरह ट्रेंड किया गया था कि वह एक मिनट से भी कम समय में एक लाख रुपये चुरा ले गया. यह पूरी घटना वीडियो में साफ देखी जा सकती है.

Buxar News: बिहार में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में हुई चोरी की वारदात का वीडियो देखकर कोई भी दंग रह जाएगा. यहां एक 4-5 साल के बच्‍चे ने बैंककर्मी के केबिन में घुसकर, कैश काउंटर से करीब 1 लाख रुपये का कैश चुरा लिया. उसके बाद बच्‍चा बैंक परिसर के बाहर खड़ी महिला के साथ रफूचक्कर हो गया.

भारत एक्‍सप्रेस के संवाददाता ने बताया कि घटना बक्सर नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैन-ब्रांच की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि 12 बजकर 33 मिनट पर एक बच्‍चा, जो किसी महिला के साथ बैंक पहुंचा था, उसने पहले इधर-उधर झांका. उसके बाद जब जैसे ही बैंक का कैशियर किसी काम से काउंटर छोड़कर निकला, तभी बच्‍चा कैश काउंटर में पहुंचा और पांच सौ नोट की गड्डी निकालकर आराम से निकल गया. बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर इस चोरी का पता चला.

‘बच्चे को बैंक से चोरी की ट्रेनिंग दी गई थी’
बैंक के एक कर्मचारी ने कहा कि ‘महिला द्वारा एक बच्चे को इस तरह ट्रेंड किया गया था कि वह एक मिनट से भी कम समय में एक लाख रुपये चुरा ले गया.’ यह पूरी घटना वीडियो में साफ देखी जा सकती है. बच्चे का चेहरा भी दिखाई दे रहा है. हालांकि, चूंकि वह एक बच्चा है, इसलिए खबर में उसके चेहरे को ब्लर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें— न ससुराल न मायका हुआ अपना… पति से तलाक के बाद मायके लौटी महिला, सोते वक्त पिता ने गला घोंटकर मार दिया

‘बच्चे के साथ नीचे और भी महिलाएं थी’
बैंक मैनेजर अनूप सिंह ने कहा कि यह किसी चोरों की गैंग का काम लग रहा है. उन्‍होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर लग रहा है कि बच्चे के साथ और भी महिलाएं नीचे थी, जो कि दोनों के उतरते ही वहां से चंपत हो गईं. ये तो सुनियोजित तरीके से टारगेट किया गया बैंक को. मैं अपील करूंगा आस-पास के बैंक आॅफिसर से कि थोड़ा सतर्क रहें.

उन्होंने कहा, घटना के संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है. पुलिस अपने स्तर पर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. महिला और बच्चे की खोजबीन की जा रही है.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read