Bharat Express

Viral Video: पेंशन के लिए भीषण गर्मी में कुर्सी के सहारे नंगे पैर बैंक पहुंची बुजुर्ग महिला, वीडियो देख भड़कीं वित्त मंत्री, जानिए SBI ने क्या कहा

Viral Video: वीडियो में एक बुजुर्ग और शारीरिक रूप से कमजोर महिला को तेज धूप में बिना चप्पल के कुर्सी के सहारे सड़क पर चलते हुए दिखाया गया है.

Odisha viral video

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वायरल वीडियो में दिख रही बुजुर्ग महिला

Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन सी चीज वायरल हो जाए कह नहीं सकते. कभी इनके वायरल होने से नुकसान भी होता है तो कभी इनका फायदा भी मिलता है. इसी क्रम में अब एक बार फिर एक बुजुर्ग महिला का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई मानवता की दुहाई दे रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग और शारीरिक रूप से कमजोर महिला को तेज धूप में बिना चप्पल के कुर्सी के सहारे सड़क पर चलते हुए दिखाया गया है. महिला का सड़क पर इस अवस्था में घर के बाहर निकलने का कारण अपनी पेंशन लेने के लिए बैंक जाना बताया जा रहा है. जिसके बाद खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बात से नाराज दिखीं और उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें महिला के खाता वाले बैंक SBI को टैग किया गया है.

वित्तमंत्री ने लिखा यह

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मल सीतारमण ने इस वीडियो को लेकर SBI को टैग करते हुए लिखा कि- इसका संज्ञान लें और मानवीयता का कार्य करें. क्या वहां कोई बैंक मित्र (Bank Mitra) नहीं है?

SBI ने कही यह बात

वित्तमंत्री निर्मल सीतारमण के इस ट्वीट पर SBI ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ‘वीडियो देखकर हमें भी उतना ही दुख हुआ है. श्रीमती सूर्या हरिजन हर महीने अपने गांव में सीएसपी से अपनी पेंशन निकालती थीं. उम्र अधिक होने के कारण उसके फिंगर प्रिंट मैच नहीं कर रहे थे. हमने इसके बाद डोरस्टेप पेंशन डिलीवरी की सुविधा देने का फैसला किया है. हम जल्द ही उन्हें व्हीलचेयर सौंपेंगे.

इसे भी पढ़ें: अब का गोड़वा जोड़े पड़ी का? Twitter ने हटाया ब्लू टिक तो अमिताभ बच्चन ने कुछ इस अंदाज में लगाई अर्जी

ओड़िशा का है वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला का नाम सूर्या हरिजन है और उनकी उम्र 70 साल हो चुकी है. ओडिशा के झारीगांव स्थित SBI ब्रांच में उनका खाता है और वह अपनी पेंशन निकलवाने जा रही थीं. वायरल वीडियो को लेकर SBI झारीगांव ब्रांच के मैनेजर का कहना है कि महिला की उंगलियां टूट गई हैं, इसलिए यह दिक्कत हुई है. उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही.

Bharat Express Live

Also Read