Bharat Express

Maharashtra में हिंसक झड़प, पथराव के बाद गाड़ियों को लगाई आग, धारा 144 लागू, Video Viral

Maharashtra: महाराष्ट्र में अकोला के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया कि कल दो समुदायों के बीच धार्मिक भावना आहत होने की बात आई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

Akola

अकोला में दो समुदायों में हिंसक झड़प (फोटो ट्विटर)

Akola Violence: महाराष्ट्र के अकोला में दो समुदायों के सदस्यों के बीच में जमकर झड़प हुई है. झड़प के दौरान पथराव, आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिसके बाद शहर के कुछ हिस्सों में लोगों के गैरकानूनी जमावड़े को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

अकोला के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया कि “कल शनिवार बीती रात दो समुदायों के बीच धार्मिक भावना आहत होने की बात आई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. झड़प में एक शख्स की मौत हो गई. अब तक 26 लोगों को हिरासत में लिया है. झड़प में 8 लोग घायल हैं जिसमें 2 पुलिस कर्मी और अन्य स्थानीय लोग हैं. पुलिस ने भारी संख्या बल तैनात किया है जिसमें स्थानीय पुलिस बल, दंगा नियंत्रण दल हैं. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.

कई वाहनों में लगाई आग

हिंसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कई वाहन फूंके हुए दिखाई दे रहे हैं. अधिकारी ने बताया है कि पुलिस ने दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और स्थिति अब नियंत्रण में है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, राज्य के उप मुख्यमंत्री और अकोला जिले के संरक्षक मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

यह भी पढ़ें- Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव में हार के बाद बसवराज बोम्मई ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल गहलोत ने किया मंजूर

हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात

जिला मजिस्ट्रेट नीमा अरोड़ा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू करने का आदेश दिया, जो लोगों के गैरकानूनी जमावड़े पर रोक लगाती है. एएसपी राउत ने कहा कि घटना के बाद शहर में भारी सुरक्षा तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि अमरावती से राज्य रिजर्व पुलिस के एक हजार कर्मियों को अकोला शहर में तैनात किया गया है. राउत ने नागरिकों से न घबराने और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read