Bharat Express

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन जून में करेंगे भारत का दौरा, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर होगी बात

America Defence Minister: ऑस्टिन अपनी यात्रा के दौरान प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिसमें पूरे क्षेत्र में अमेरिकी रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए जापान और सिंगापुर की यात्रा भी शामिल होगी

america

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन

India-America Relations: भारत और अमेरिका महत्वपूर्ण इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में परिचालन सैन्य सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन जून में भारत का दौरा करेंगे. रक्षा सचिव की यात्रा के दौरान जेट इंजनों में रक्षा-औद्योगिक सहयोग, साइबर, अंतरिक्ष और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी उभरती सैन्य तकनीकों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि वो भारत में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे. भारत और अमेरिका अब पहले से कहीं अधिक राजनीतिक रूप से जुड़े हुए हैं. एक चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्टिन 5 जून को नई दिल्ली में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अपनी हिंद-प्रशांत यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल स्तर की वर्ता करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, ऑस्टिन अपनी यात्रा के दौरान प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिसमें पूरे क्षेत्र में अमेरिकी रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए जापान और सिंगापुर की यात्रा भी शामिल होगी, जो “स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए हमारी साझा दृष्टि” के समर्थन में है. भारत चरण पर पेंटागन ने कहा, “यह यात्रा नई रक्षा नवाचार और औद्योगिक सहयोग की पहल में तेजी लाने और अमेरिका और भारतीय सेनाओं के बीच परिचालन सहयोग का विस्तार करने के लिए चल रहे प्रयासों को चलाने का अवसर प्रदान करती है.”

चीन के विस्तारवाद रखी जाएगी नजर

21 मई को पीएम मोदी और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन दोनों ने पीआईसी में चीन की बढ़ती घुसपैठ का मुकाबला करने की पहल की घोषणा करने के लिए अलग-अलग पापुआ न्यू गिनी का दौरा किया था.

– भारत एक्प्रेस

Bharat Express Live

Also Read