Bharat Express

UP: TTE बना फरिश्ता, ट्रेन से गिरती बुजुर्ग महिला की ऐसे बचाई जान

टीटीई ने महिला की बचाई जान

अक्सर कहा जाता है कि ट्रेन से चढ़ते और उतरते समय ध्यान रखना चाहिए लेकिन कितनी बार यात्रियों से लापरवाही हो जाती है, जिससे उनकी जान पर बन आती है. ऐसा ही एक ताजा मामला अमेठी रेलवे स्टेशन से देखने को मिला है. जहां ट्रेन से चढ़ते समय महिला का पैर फिसल गया और वह गिर गई. वैसे तो ये कहावत आपने सुनी ही होगी कि ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई’.

दरअसल यह घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जिस वक्त अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल अमेठी रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. तभी ट्रेन रुकने के बाद एक 60 वर्षीय महिला किसी काम से नीचे उतरी थी. इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी, जैसे ही महिला ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ी तभी महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गई.

गनीमत यह रही कि उस वक्त प्लेटफार्म पर टीटी राजेंद्र सिंह मौजूद थे. टीटी ने दौड़कर महिला का हाथ पकड़कर उसे खींचकर बाहर निकाला, जिससे महिला की जान बच पाई है. राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन को रोककर महिला को बैठा दिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read