Bharat Express

UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी-सपा के बीच छिड़ा सॉन्ग वार, एक-दूसरे पर जमकर लगाए आरोप, वायरल हुआ वीडियो

UP Politics: भाजपा ने वीडियो रिलीज करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी समेत कई गुडों और माफियाओं का संरक्षक बताया है.

UP Nikay Chunav 2023

UP Nikay Chunav 2023: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सॉन्ग वार शुरू हो चुका है. जहां एक ओर पक्ष, विपक्ष पर आरोप लगाकर घेर रहा है तो वहीं विपक्ष भी बराबर हमलावर है. यूपी में सबसे ज्यादा सीटों पर दावेदारी भाजपा के बाद सपा की ही मानी जा रही है. ऐसे में इन्हीं दोनों पार्टी के बीच सबसे ज्यादा हमले देखे जा रहे हैं. दोनों दलों ने ताजा हमला एडिटेड गानों के जरिए किया है. जहां भाजपा ने एक गाना सपा के खिलाफ रिलीज कर उसकी बखिया उधेड़ी है तो वहीं सपा ने भी भाजपा के खिलाफ आग उगलने में कम कसर नहीं छोड़ी है.

भाजपा ने सपा के एक वीडियो को एटिड कर ट्विटर पर शेयर किया तो उसके कुछ ही घंटे बाद सपा ने भाजपा के एक वीडियो को एडिट कर शेयर कर दिया, जो कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. भाजपा ने पहले सपा के खिलाफ एक वीडियो जारी किया, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी समेत कई गुडों और माफियाओं का संरक्षक बताया गया है.

भाजपा के इस नए वीडियो में अखिलेश पर ये भी आरोप लगाया गया है कि उनकी सरकार के दौरान प्रदेश में गुंडों और माफियाओं का राज था और माफियाओं व अपराधियों को उनकी पूरी मदद मिलती थी, जिससे वे नेता बनते चले गए. इस गाने की लाइन कुछ इस तरह है- “गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, दंगों में फिर से यूपी को वापस जलाइए…एक बार फिर से आकर टोटी चुराइए…”

 

बता दें कि सपा ने पहले अपने पक्ष में एक गाना रिलीज किया था उसी को एडिट कर भाजपा ने नया गाना सपा के खिलाफ जारी किया है तो वहीं सपा ने इसके जवाब में भाजपा के गाने “यूपी में हम फिर से भगवा लहराएंगे…” को एडिट किया है और नया गाना रिलीज किया है, जिसकी पंक्तियां इस तरह हैं, “जो जनता को सताए हैं हम उनको हटाएंगे, यूपी में फिर से हम अपना झंडा लहराएंगे, यूपी में फिर से हम तिरंगा लहराएंगे… “. इस गाने के जरिए सपा ने महंगाई और भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए सीधे योगी सरकार पर हमला बोला है.

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: सपा की मेयर प्रत्याशी भाजपा में हुईं शामिल, BJP ने यहीं से दिया टिकट, भड़के अखिलेश यादव ने लगाया बड़ा आरोप

बता दें कि भाजपा पहले भी कई बार अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर गुंडों-माफियाओं को आश्रय देने का आरोप लगा चुकी है. भाजपा का कहना है कि अखिलेश सरकार में यूपी में मुजफ्फरनगर समेत 100 से ज्यादा दंगे हुए. इसी के साथ भाजपा ये भी दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही है कि राज्य में 2017 के बाद से उनकी सरकार बनने के बाद यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है, क्योंकि गुडों और माफिया के लिए बीजेपी सरकार में गुंजाइश नहीं है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read