Bharat Express

UP Politics: पसमांदा मुसलमानों को लुभाने की कोशिश में BJP ने विधायक संगीत सोम के काटे पर!, ‘लव जिहाद यात्रा’ पर लगाई रोक

UP Politics: संगीत सोम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “30 जून को सलावा से गाजियाबाद तक की अपनी प्रस्तावित यात्रा को मैंने कैंसिल नहीं किया, सिर्फ स्थगित किया है”.

बीजेपी विधायक संगीत सोम

Sangeet Som: पश्चिमी यूपी में हिंदुत्व के चेहरे की पहचान बनाने वाले बीजेपी विधायक संगीत सोम पर पार्टी अब लगाम लगाई हुई दिख रही है. या यूं कहें कि उनका अब पार्टी में कद घटता जा रहा है. अपनी पहचान को फिर से उजागर करने के लिए संगीत सोम ने लव जिहाद और मुस्लिमों की बढ़ती आबादी के खिलाफ एक ‘लव जिहाद यात्रा’ निकालने का ऐलान किया था. लेकिन बीजेपी ने उनकी इस यात्रा पर रोक लगा दी है. उन्होंने अपनी इस यात्रा को 30 जून से निकालने की योजना बनाई थी. यह यात्रा मेरठ से गाजियाबाद तक जाने वाली थी. अब उनकी इस यात्रा पर आलाकमान ने रोक लगा दी है.

वहीं जानकारी के मुताबिक इस यात्रा का मुख्य संदेश एंटी मुस्लिम होने बताया गया है. वहीं बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पसमांदा मुसलमानों को लुभाने की कोशिश में लगी हुई है और पार्टी नहीं चाहती है कि अल्पसंख्यकों के बीच पार्टी के बारे में एक नकारात्मक संदेश जाए.

‘मैं बहुत जरूरी मुद्दा उठा रहा हूं’

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने संगीत सोम को निर्देश दिया है कि 30 जून को लव जिहाद, मुस्लिम आबादी और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ प्रस्तावित अपनी रैली को टाल दें. जिसके बाद उन्होंने इसे टाल दिया है. वहीं संगीत सोम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “30 जून को सलावा से गाजियाबाद तक की अपनी प्रस्तावित यात्रा को मैंने कैंसिल नहीं किया, सिर्फ स्थगित किया है. ऐसा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर चल रहे पार्टी के कार्यकर्मों को देखते हुए किया है. मैं बहुत जरूरी मुद्दा उठा रहा हूं. एक विशेष समुदाय की बढ़ती आबादी बहुत ही गंभीर मामला है. कदम नहीं उठाए गए तो देश में हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे.”

मुजफ्फरनगर दंगों में नाम आया था सामने

बीजेपी विधायक संगीत सोम का नाम 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में सामने आया था. लेकिन उन्हें बाद में बरी कर दिया था. सोम के ज्यादातर इसी तरह के मुद्दों को उठाते हुए नजर आते हैं. उनके धर्मपरिवर्तन को लेकर भी काफी बयान वायरल हुए हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest