Bharat Express

UP Politics: “सपा, बसपा, लोकदल और सुभासपा समेत सभी दलों को होना होगा एक”, BJP को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए ओपी राजभर ने दी नसीहत

Lucknow: 28 मई को होने जा रहे नए संसद भवन के उद्धघाटन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने आए बयान पर राजभर ने उनको आड़े हाथ लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

OP Rajbhar

ओपी राजभर

अवनीश कुमार

UP Politics: यूपी निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हुए हैं. सभी जनता को लुभाने के लिए अपने-अपने पासे बिछा रहे हैं और सत्ता पक्ष को हराने के लिए हर सम्भव प्रयास में जुटे हैं.

वहीं निकाय चुनाव में मेयर की सभी सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा उत्साहित है और लोकसभा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए  पूरी रणनीति बना चुकी है. इसी बीच सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भाजपा को हराने के लिए सपा-बसपा सहित सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने का आह्वान किया है.

बता दें कि इन दिनों सबसे गरम मुद्दा जहां एक ओर 28 मई को होने जा रहे नए संसद भवन के उद्धघाटन को लेकर राजनीति गरमाई हुई है तो वहीं यूपी में लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एक मंच पर आने के लिए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने नसीहत दे डाली है. इसको लेकर उन्होने कहा है कि, अगर भाजपा को हराना है तो समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और सुभासपा समेत सभी को एक मंच पर आना होगा. एक मंच पर आने से ही भाजपा को मुद्दों पर घेरा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- Badan Singh Baddo: पश्चिम यूपी का टॉप मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो अब हुआ 5 लाख का इनामी, फिल्मी स्टाइल में हुआ था फरार

इसके साथ ही उन्होंने नए संसद के उद्धघाटन पर विपक्ष के बहिष्कार पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया और कहा कि जब राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा था, तब अखिलेश यादव ने दलित प्रत्याशी को वोट क्यों नहीं दिया. तब उनकी अंतरात्मा कहां चली गयी थी. एमएलसी चुनाव में भी पत्र वायरल हो रहा है कि अंतरात्मा की आवाज पर सपा प्रत्याशी को वोट करें. जब भाजपा या सपा ने वोट के लिए कहा ही नहीं तो किसके लिए अंतरात्मा जगाये. इसके साथ ही ओपी राजभर ने कहा है कि, 28 मई को सुभासपा के विधायक दल की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest