Bharat Express

UP News: शादी से पहले दूल्हा हुआ लापता, फेशियल कराने निकला था, घर में मचा कोहराम

Etawah: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर के खडकोली से सामने आया मामला. 15 फरवरी को शादी होने वाली थी. इससे पहले ही दूल्हा कहां चला गया. किसी को पता नहीं. परिवार ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

लापाता किशन तिवारी का फाइल फोटो

Etawah News.उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर के खडकोली से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है. 15 फरवरी को इटावा से आगरा बारात जानी थी, लेकिन इससे पहले ही दूल्हा घर से गायब हो गया. दूल्हे की बहन नेहा ने बताया कि फेशियल कराने की बात कहकर 11 फरवरी को घर से गए थे. इसके बाद वापस नहीं लौटे. चचेरा भाई भी उसी के साथ में था. हालांकि पुलिस ने चचेरे भाई को चित्रकूट से पकड़ा है. वहीं लड़के पक्ष ने ही बसरेहर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है.

इटावा दूल्हे किशन तिवारी के घर पर शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. इसी बीत किशन कहीं गायब हो गया तो पूरे घर में कोहराम मच गया. लड़की के घरवालों में भी सन्नाटा पसर गया. 15 फरवरी अर्थात आज ही आगरा बरात जाने वाली थी, लेकिन दूल्हा गायब होने की सूचना पर लडकी पक्ष भी इटावा पहुंच गए, लेकिन लड़का पक्ष कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं दिखा. लड़की के भाई प्रशांत दुबे ने बताया कि मेरी बहन से पूरे दिन-दिन भर दिसम्बर से बात हो रही थी. कहीं से ऐसा नहीं लग रहा था कि उनको लड़की पसंद नहीं है. फिर भी वह कहां चले गए, ये किसी को नहीं मालूम. बहन से किसी तरह का कोई झगड़ा भी नहीं हुआ.

पढ़ें ये भी- Kanpur Dehat: बेटी-पत्नी का एक साथ अंतिम संस्कार देख रो पड़ी जख्मी आंखें, खुद को नहीं रोक पाया घायल पति पहुंचा घाट, की फांसी की मांग

वहीं दूल्हे के चाचा चंद्रकांत ने बताया कि लड़के की ही पसंद से शादी हो रही थी. किशन तिवारी लखनऊ के होटल सपना क्लार्क में एसी इंजीनियर का काम करता था. शादी से दो दिन पहले अपने चचेरे भाई के साथ रविवार दोपहर गांव से इटावा शहर में फेशियल कराने के बहाने निकल गया, तब से दोनों का कुछ पता नहीं है. 2 माह पहले गोद भराई की रस्म की अदायगी भी हो चुकी है.

शादी से सम्बंधित कामकाज खुद किशन ही निपटा रहा था. शादी के कार्ड भी उसी ने बांटे थे. दूल्हा क्यों घर से चला गया कुछ समझ में नहीं आ रहा है. वहीं दूल्हे की बहन नेहा ने बताया कि भाई अपनी मर्जी से ही शादी कर रहे थे. 2 दिन पहले ही वह दिल्ली से अपने लिए शेरवानी और शादी की खरीदारी कर के आए थे. फेशियल कराने निकले और फिर नहीं लौटे. उनके गायब होने के बाद से पूरा परिवार परेशान है.

चचेरे भाई से पुलिस कर रही है पूछताछ

इस पूरे मामले को लेकर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक तहरीर बसरेहर थाने पर दी गई थी, जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया था. दूल्हे के चचेरे भाई को चित्रकूट से बरामद कर दिया गया है. हालांकि दूल्हे का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. दूल्हे के चचेरे भाई से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read