Bharat Express

UP News: पिता ने रंग खेलने से किया मना तो गंगा पुल पर पहुंची युवती, युवक ने पकड़ लिया हाथ और फिर…

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी की घटना में नाराज युवती को गंगा पुल पर राहगीरों ने बचाया तो वहीं आरपीएफ जवानों ने उसे समझाया और परिजनों को सौंप दिया.

UP News

पुल पर पहुंच युवक ने बचाया

UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. एक युवती मात्र इसलिए गंगापुल पर आत्महत्या करने पहुंच गई, क्योंकि उसके पिता ने उसे रंग खेलने के मना कर दिया था. नाराज युवती जैसे ही गंगा में छलांग लगाने वाली थी कि एक युवक ने उसका हाथ पकड़कर बचा लिया. इतने में मौके पर पहुंची आरपीएफ ने युवती को समझाया कर उसे उसके परिजनों को हवाले कर दिया.

बताया जा रहा है कि होली पर घर वालों की डांट से नाराज होकर मालवीय पुल (राजघाट पुल) से कूदने पहुंची युवती को जैसे ही एक युवक ने गंगा में छलांग लगाते देखा, उसने तुरंत उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया और उसकी जान बचा ली. तो मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने उसे समझाया और काशी स्टेशन ले आयी. परिजनों के आने पर युवती को उनको सुपुर्द कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक युवती चंदौली जनपद की रहने वाली है. राहगीरों के अनुसार एक युवती रेलवे ट्रैक पर जाती हुई दिखाई दी थी. कुछ लोगों ने उसे हटने के लिए कहा तो वह रेलवे पटरी से उतरकर रेलवे गार्डर पर जाकर बैठ गयी. यह देख लोगों ने उससे वहां से हटने को और ऊपर आने को कहा पर उसने सबकी बातों को अनसुना कर दिया. इसके बाद एक व्यक्ति गार्डर पर उतरा और उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती ऊपर जाने को तैयार नहीं हुई.

पढ़ें इसे भी- राजधानी दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार थार ने 8 लोगों को कुचला, 2 की मौत

इसकी सूचना काशी स्टेशन की आरपीएफ चौकी पर दी गई, इस पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और लड़की को समझा- बुझाकर ऊपर ले आए. इस दौरान आरपीएफ ने गंगा में नाविकों को भी तैनात कर दिया था जिससे युवती गंगा में कूदे तो उसे बचाया जा सके. पूछताछ में युवती ने अपना नाम पूजा चौहान निवासी इस्लामपुर मवई खुर्द, थाना- अलीनगर, जिला चंदौली बताया. उन्होंने बताया कि जब युवती से मोबाइल नंबर पूछा गया तो उसने नहीं बताया. अलीनगर थाने की पुलिस युवती के घर पहुंची और परिजनों को सूचित किया.

वहीं काशी स्टेशन की जीआरपी चौकी पहुंची युवती की मां प्रभुति देवी ने बताया कि रंग खेलने को लेकर पिता ने पूजा को डांटा था. कुछ देर बाद वह घर से लापता हो गयी. उसे ढूंढा गया पर वह कहीं नहीं मिली. इसके बाद रिश्तेदारों के यहां फोन भी लगाया पर कोई जानकारी नहीं हुई. इसी दौरान अलीनगर थाने की पुलिस ने हमें सूचना दी जिस पर हम यहां पहुंचे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read