Bharat Express

UP News: “…अवैध खनन BJP के मंत्री, सांसद, विधायक और ठेकेदार मिलकर कर रहे हैं”, सपा ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

Prayagraj: प्रयागराज में खनन विभाग की टीम ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. चार अलग-अलग जगह पर कार्रवाई हुई है. 20 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

प्रयागराज में अवैध खनन

UP News: कभी स्वास्थ्य तो कभी यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमलावर रहने वाली सपा ने इस बार खनन को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रयागराज (Prayagraj) के मानपुर घाट पर हो रहे अवैध बालू खनन में बीजेपी के मंत्री, सांसद विधायक और ठेकेदार शामिल हैं.

सपा के ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि, “भाजपा सरकार के संरक्षण में फल फूल रहा अवैध खनन का कारोबार!, प्रयागराज मंडल में यमुना का सीना चाक करके बड़ी-बड़ी प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों के माध्यम से अवैध बालू का खनन भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक और ठेकेदार मिलकर कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जी इन पर कब चलेगा आपका बुलडोजर?”

दरअसल, सपा ने एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए ये हमला बोला है. इसके मुताबिक प्रयागराज मंडल के कई मंत्री, सांसद, विधायक और पूर्व विधायक भी अवैध बालू खनन के कारोबार में शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर कुछ नेता अपने करीबियों के माध्यम से बालू का अवैध खनन करा रहे हैं. जानकारी सामने आई है कि कुछ अप्रत्यक्ष तो कई जनप्रतिनिधि पट्टाधारकों के साथ साझीदार हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि नेता, मंत्री का संरक्षण प्राप्त खनन माफियाओं को पुलिस, प्रशासन का भय तो दूर उनको भी इन लोगों ने अपने काले काम में शामिल कर लिया है. इसीलिए यहां पर अवैध खनन को लेकर कोई जनप्रतिनिधि आवाज नहीं उठा रहे हैं और न ही माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Lucknow News: लखनऊ की सबसे बड़ी क्रिकेट चैंपियनशिप “सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग” का ग्रैंड फिनाले आज, शामिल होंगी बड़ी हस्तियां

अवैध खनन के लिए लगाई गई 275 पोकलैंड व जेसीबी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खनन माफिया यमुना में निर्धारित मात्रा से 30 से 35 गुना अधिक बालू का अवैध खनन लगातार करा रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि 24 सौ करोड़ से अधिक का अवैध बालू खनन प्रत्येक वर्ष कराया जा रहा है. इसके लिए 275 पोकलैंड व जेसीबी भी लगाई गई है. इतना ही नहीं प्रयागराज के साथ ही चित्रकूट, कौशाम्बी और फतेहपुर में कुल 30 लाख वर्ग घन मीटर वार्षिक बालू निकालने का ठेका है, लेकिन एनजीटी के नियमों के खिलाफ जाकर खनन माफिया 66 स्थानों पर अवैध खनन के काम को अंजाम दे रहे हैं. 16 घाटों का प्रयागराज और कौशाम्बी में पट्टा है.

जिलाधिकारी ने कार्रवाई कर ठोका 20 हजार का जुर्माना

बता दें कि मंगलवार को ये मुद्दा उठने के बाद प्रयागराज में खनन विभाग की टीम ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है. चार अलग-अलग जगह पर कार्रवाई हुई है. 20 लाख का जुर्माना लगाया गया है. एक के खिलाफा प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. इसी के साथ नदी की बीच धारा से पोकलैंड मशीन और जेसीबी भी बरामद की गई है.

बता दें कि जिलाधिकारी संजय खत्री ने खनन विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. इसी के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान बिल्लौर और नौड़िया में बालू का अवैध खनन पाया गया. इस मामले में खनन विभाग अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि, कार्रवाई के दौरान दो जगह पर मशीने मिली हैं. सभी पर कार्रवाई की गई है. वहीं खनन वाहन की ओवर लोडिंग रोकने के लिए नैनी के लेप्रोसी मिशन चौराहे पर रात नौ बजे से सुबह 7 बजे के बीत आरटीओ, एसडीएम , खनिज विभाग, पुलिस और जीएसटी की टीम तैयार की जाएगी. इस टीम को प्रत्येक वाहन पर लोडिंग की निगरानी करने की जिम्मेदारी रहेगी. किसी भी तरह की अवैध खनन पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read