Bharat Express

UP Budget 2023: बजट सत्र में भगवा बनाम शेरवानी, ‘काली शेरवानी’ में अखिलेश की एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश

UP Politics: सपा नेता आशू मलिक ने शेरवानी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ये पुरानी है और इसे पहनकर आने में क्या हर्ज है.

UP Budget 2023

सीएम योगी और अखिलेश यादव

UP Budget 2023: यूपी के बजट सत्र में बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अलग नजर आए. सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह भगवा वस्त्र में पहुंचे थे. जबकि, अक्सर सफेद कुर्ते-पैजामे और काली जैकेट व लाल टोपी पहने दिखने वाले अखिलेश यादव काली शेरवानी में नजर आए. उनके साथ ही सपा के कई विधायक भी काली शेरवानी में दिखे.

बता दें कि सपा के कद्दावर नेता आजम खान भी कई बार इस तरह की काली शेरवानी पहने नजर आते हैं और इस रंग की ड्रेस उनकी पसंदीदा ड्रेस रही है. माना जा रहा है कि योगी सरकार की कार्रवाई के खिलाफ आजम खान के समर्थन में अखिलेश यादव और सपा के अन्य सदस्य काली शेरवानी में सदन पहुंचे थे. हालांकि, सपा प्रमुख ने सीधे तौर पर इसको लेकर कुछ कहने से इनकार कर दिया. दूसरी तरफ, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश के तौर पर भी इसे देखा जा रहा है.

सदन में अखिलेश यादव के साथ ही आशू मलिक,फहीम, जियाऊर रहमान बर्क, कमाल अख्तर,जाहिद बेग, नासिर क़ुरैशी भी शेरवानी पहन कर पहुंचे थे. सपा नेता आशू मलिक ने शेरवानी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ये पुरानी है और इसे पहनकर आने में क्या हर्ज है. उन्होंने कहा कि आज की खबर शेरवानी नहीं, बजट है.

पढ़ें ये भी – UP Budget Session 2023 Live: योगी सरकार आज पेश करेगी अब तक का सबसे बड़ा बजट, रोजगार और किसानों पर फोकस की उम्मीद

विधायकों ने क्या कहा

फिलहाल अखिलेश की शेरवानी को लेकर ये तो मात्र कयास ही हैं. असल में इस शेरवानी पहनने के पीछे मकसद क्या है, वो तो अखिलेश ही बता सकते हैं. वहीं सपा विधायकों ने कहा कि यह उनके नेता मोहम्मद आजम खान को समर्थन देने का उनका तरीका था, जिन्होंने न केवल राज्य विधानसभा की सदस्यता खो दी है बल्कि मतदान का अधिकार भी खो दिया है.

यूपी बजट को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बात

यूपी बजट 2023 पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का जो सपना इन्होंने दिखाया है, तो मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री विपक्ष और जनता को बताएंगे कि उन्होंने 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं.
-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read