Bharat Express

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया आरती जवेरी की ‘अद्वैया भ्रमण’ प्रदर्शनी का उद्घाटन, बोलीं- कला हम सबको जोड़ती है

दिल्ली के फाइन इंडिया ऑर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसायटी में आरती जवेरी की ‘अद्वैया भ्रमण’ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया.

आरती जवेरी की 'अद्वैया भ्रमण' प्रदर्शनी का उद्घाटन

दिल्ली के फाइन इंडिया ऑर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसायटी में आरती जवेरी की ‘अद्वैया भ्रमण’ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया. कला की दुनिया में आरती जवेरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. प्रदर्शनी में आरती जवेरी की कलाकृतियां उनके कमाल के काम की गवाही दे रही हैं.

केंद्रीय मंत्री ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

अद्वैया भ्रमण प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर जाने-माने मूर्तिकार पद्मभूषण रामदी सुतार भी मौजूद रहे. प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि कला की खूबसूरती यही है कि हम सबको जोड़ती है.

आरती जवेरी का सफर एक पोर्ट्रेट से शुरू हुआ

बता दें कि आरती जवेरी का नाम कला की दुनिया में एक अलग पहचान रखता है. जिसकी झलक अद्वैया भ्रमण प्रदर्शनी में साफतौर पर दिखाई दी. आरती जवेरी का सफर एक पोर्ट्रेट से शुरू हुआ और फोटोग्राफी से लेकर 2D और 3D पेटिंग्स तक पहुंचा. जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कामों का कला की दुनिया में लोहा मनवाया.

कैनवास पर एक से बढ़कर एक रंग उकेरे

कहते हैं कि कला की कोई सीमा नहीं होती है. इसी सोच के साथ आरती जवेरी ने कैनवास पर एक से बढ़कर एक रंग उकेरे. आरती जवेरी बताती हैं कि कला के क्षेत्र में तीन दशक से काम कर रही हैं. जिसमें उन्होंने तमाम उतार-चढ़ाव देखे. आरती आगे बताती हैं कि इन 30 सालों के सफर में उन्होंने जो भी कला के क्षेत्र में काम किया है उसे आर्ट गैलरी में लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- नए संसद भवन के गज द्वार पर ध्वजारोहण में नहीं शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खरगे, चिट्ठी लिखकर लगाए ये आरोप…

कला के कई आयामों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं

आरती जवेरी को प्रकृति और मानवीय वेदनाओं को कैनवास पर उतारने के साथ ही परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं की तस्वीर को बनाने का भी मौका मिला है. जवेरी की बनाई पेंटिंग्स जितना प्रकृति के करीब हैं उनमें उतनी ही विचारों की रचनात्मकता है. आरती जवेरी कला के कई आयामों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. पेंटिंग्स, स्कल्पचर्स, स्पेशिफिक आर्ट वीडियो या फिर आर्ट का कोई माध्यम हो, हर जगह आरती जवेरी ने अपनी कला से एक अलग छाप छोड़ी है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read