Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: ‘बाबा के बुलडोजर’ के टारगेट पर माफिया अतीक अहमद के 40 करीबियों के मकान, खाका तैयार

Prayagraj: उमेश पाल हत्याकांड में शासन-प्रशासन का शिकांजा अपराधियों पर कसता जा रहा है. PDA दो दिन के भीतर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा.

Atiq Ahmed

अतीक अहमद (फोटो सोशल मीडिया)

Umesh Pal Murder Case: यूपी के प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्या कांड के गवाह उमेश पाल की हत्या करने वाले अपराधियों और माफिया अतीक अहमद के करीबियों के मकानों को जमींदोज करने का खाका प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने तैयार कर लिया गया है. पीडीए की ओर से मंगलवार को माफिया के करीबी व हत्या में शामिल 40 लोगों के मकानों के दस्तावेजों वाली फाइल खंगाली गई है और दो दिन के भीतर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई किए जाने की जानकारी सामने आ रही है.

20 लोगों के नाम आए हैं सामने

उमेश पाल की हत्‍या करने व हत्‍यारों की मदद करने के मामले में 20 लोगों के नाम सामने आए हैं. इनके मकानों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया दो दिनों के भीतर शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के पास भी फाइल भेजी जा चुकी है, इसमें 20 लोग ऐसे हैं जिनका नाम उमेश पाल की हत्या करने व हत्यारों की मदद करने में आया है. जानकारी सामने आई है कि शहरी क्षेत्र में बने अपराधियों के मकानों को पीडीए ढहाएगा और ग्रामीण अंचलों में बने मकानों को ढहाने में जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अखिलेश यादव के साथ आया नजर, सपा ने दिया ये जवाब, जानिए क्या है कनेक्शन ?

माफिया के टॉप 10 करीबियों की सूची भी हुई तैयार

पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे पीडीए वीसी ने जोनल अधिकारी और क्षेत्रीय इंजीनियरों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. सूत्रों के मुताबिक, ध्वस्तीकरण के लिए माफिया के टाप 10 करीबियों की सूची तैयार हो गई है. इन सभी के मकानों पर एक ध्वस्तीकरण के लिए जल्द ही नोटिस चस्पा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

जानें किन क्षेत्रों में है माफिया के करीबियों के मकान

माफिया अतीक अहमद के करीहियों का मकान शहर के तेलियरगंज, चकिया, धूमनगंज,सुलेमसराय दरियाबाद, करेली, हरवारा, जयंतीपुर, सदियापुर,मुंडेरा, झलवा, अटाला,कसारी-मसारी, दायराशाह अजमल, मिनहाजपुर,गद्दोपुर,महमदपुर क्षेत्र में है. उमेश पाल की हत्या में शामिल अपराधियों व उनको मदद पहुंचाने वालों का मकान है.

जानिए पीडीए उपाध्यक्ष ने क्या कहा?

पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने मीडिया को जानकारी दी कि “माफिया हो या फिर भू माफिया सभी को कानून का पालन करना होगा, जो नियम के विपरीत निर्माण करेगा उसके खिलाफ ध्वस्तीरकण की कार्रवाई की जाएगी. नियम के विपरीत दबंगई से मकान बनाने वालों को जल्द कार्रवाई की जाएगी.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read