Bharat Express

विदेशों में भजेने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 कबूतरबाज गिरफ्तार

IGI एयरपोर्ट पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का काम करता था. पुलिस ने इस गिरोह के 3 एजेंटों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी एजेंटों की तस्वीर

विदेशों में भेजने का नाम पर ठगी का गोरखधंधा काफी प्रचलन में है. IGI एयरपोर्ट पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का काम करता था. पुलिस ने इस गिरोह के 3 एजेंटों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ सबसे पहले मामला 30 अप्रैल को सामने आया. जिसके बाद आईजीआई पुलिस ने लगातार इसकी छानबीन की और इन तक पहुंची.

गौरतलब है कि एयरपोर्ट पुलिस ने पिछले एक महीने के दौरान इस तरह के कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया है और उनके सदस्यों की गिरफ्तारी की है. जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने के दौरान आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने 7 अलग-अलग मामलों में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. अकेले अप्रैल महीने में 31 वाहनों को सीज भी किया गया है.
बहरहाल, वर्तमान गिरफ्तारी तब हुई है, जब दुबई से सिरसा निवासी बलराम को दिल्ली के लिए डिपोर्ट किया गया. बलराम को यूएई का फर्जी वीजा बना था. दिल्ली डिपोर्ट किए जाने का बाद बलराम से पूछताछ की गई और कबूतरबाजों की तलाश तेज कर दी गई.

केस की इनकॉयरी के लिए आईजीआई एसएचओ यशपाल सिंह की अगुवाई में एक टीम गठित की गई , जिसमें एसआई प्रशांत, HC निहाल सिंह और कॉन्सटेबल अमिता शामिल थीं. टीम ने निशानदेही के आधार पर एजेंट की धर-पकड़ तेज की. इस दौरान पुलिस टीम ने पाया कि आरोपी एजेंट वॉट्सऐप नंबर के जरिए लोगों को अपना शिकार बना रहा है. वॉट्सऐप के जरिए नंबर को सर्विलांस पर डाला गया और इन तक पुलिस आखिरकार पहुं च गई.

छानबीन के दौरान पुलिस ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले से एजेंट अमरिंदर सिंह, जसवीर कौर और सतपाल सिंह की निशानदेही कर ली. बाद में उनको हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ की गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल फोन बरामद किए. साथ ही इनके मोबाइल फोन से वह फर्जी वीजा भी बरामद किया, जिसके जरिए इन्होंने सिरसा निवासी बलराम को विदेश भेजा था. इसके अलावा इनके पास से लैपटॉपर और दूसरे फर्जी वीजा बरामद कर लिया गया.

Bharat Express Live

Also Read