Bharat Express

UCC पर हुए सर्वे के आंकड़ों ने उड़ाई कांग्रेस की नींद, जानें क्या है लोगों की राय

Congress on UCC: फिलहाल मौजूदा समय में कांग्रेस का भी रुख यही है. सर्वे के इस रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव में यूसीसी का मुद्दा कांग्रेस पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

cONGRES

UCC पर क्या होगा कांग्रेस का रुख

Survey on UCC: देश में समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने की बीजेपी ने अपनी कोशिशों को तेज कर दिया है. वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में यूसीसी का मुद्दा उठाया. जिसके बाद से देश में यह चर्चा का विषय बन गया है. कई विपक्षी पार्टियां इसका जमकर विरोध कर रही हैं. इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस शामिल है. कांग्रेस ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 1 जुलाई को बैठक बुलाई, जिसमें संसद के मानसून सत्र में यूसीसी को लेकर पार्टी ने रणनीति बनाई है. लोकसभा चुनाव से पहले देश का यह बड़ा मुद्दा बन गया है. वहीं देश के लोग इसे लेकर क्या सोचते हैं. इसको लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया और जनता की राय जाननी चाही.

सी वोटर सर्वे में लोगों ने जो जवाब दिए वो बिल्कुल भी कांग्रेस के लिहाज से अच्छे नहीं है, हो सकता है यह कांग्रेस के सपने पर पानी फेर दे. सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया कि क्या समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर कांग्रेस का साथ देने चाहिए ? चलिए आपको बताते जनता इस पर क्या जवाब दिया ?

कांग्रेस पर भारी पड़ेगा UCC  का मुद्दा

इस सवाल के जवाब में 59 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस को बीजेपी का साथ देना चाहिए, जबकि मात्र 34 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस को बीजेपी का साथ नहीं देना चाहिए. वहीं 7 प्रतिशत लोगों ने इस बारे में अपनी कोई राय नहीं दी है. बता कि फिलहाल मौजूदा समय में कांग्रेस का भी रुख यही है. सर्वे के इस रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव में यूसीसी का मुद्दा कांग्रेस पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे कांग्रेस को जल्दी अपनी इस मुद्दे पर रुख साफ करना होगा.

पीएम मोदी ने क्या कहा था ?

पीएम मोदी ने भोपाल में यूसीसी पर बात करते हुए विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था कि  वोट बैंक के भूखे लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया, एक ही घर में एक सदस्य के एक कानून और दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो तो घर चल पाएगा क्या. तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा?

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read