Bharat Express

आंधी-तूफान में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेगी 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि- राजस्थान सरकार का एलान

CM अशोक गहलोत ने आपदा में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए सहायता राशि देने का एलान किया है.

Ashok gahlot

सीएम अशोक गहलोत (फोटो फाइल)

Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में गत दिनों आंधी-तूफान, बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. पीड़ितों की नियमानुसार हर संभव सहायता की जाएगी.

अशोक गहलोत ने ईश्वर से इस आपदा में जान गंवाने वाले दिवंगतों की आत्मा की शांति, शोक संतप्त परिवारजनों को आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी.

बीते दिनों राजस्थान के कई जिलों में आए आंधी, तूफान व बारिश ने भारी तभाई मचाई है. आए तूफान में कई इलाकों में बिजली चली गई और सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. तेज हवा से कई मकानों और दुकानों की चद्दरे, टीन शेड सहित कई होडिंग और फ्लेक्स उड़ गए. इसमें जान माल का भी भारी नुकसान हुआ है.

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest