Bharat Express

Swiggy पर क्यों फूटा लोगों का गुस्सा, क्यों ऐप Uninstall करने लगे लोग?

Swiggy Advertisement: साध्वी प्राची ने भी स्विगी के इस विज्ञापन पर अपनी नाराजगी जाहिर की और उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिखा दो स्विगी को सनातनियों की पॉवर”.

swiggy

Swiggy Instamart का बिलबोर्ड विज्ञापन

Swiggy Advertisement: Holi से पहले स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) के बिलबोर्ड विज्ञापन को लेकर बवाल शुरू हो गया है. यह बवाल इतना बढ़ गया कि कई दक्षिणपंथी नेताओं और ट्विटर यूजर्स ने स्विगी को हिंदूफोबिक कहना शुरू कर दिया और ट्विटर पर देखते ही देखते #HinduPhobicSwiggy ट्रेंड करने लगा.

दरअसल, इस विज्ञापन में दो रंगीन अंडे नजर आ रहे हैं. इस विज्ञापन में #BuraMatKhelo हैशटैग यूज किया गया है. इसको लेकर लोग स्विगी का जमकर विरोध करने लगे, तो कई लोगों ने इसके ऐप को अनइंस्टाल करने की अपील तक कर डाली. साध्वी प्राची ने भी स्विगी के इस विज्ञापन पर अपनी नाराजगी जाहिर की और उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिखा दो स्विगी को सनातनियों की पॉवर”. उन्होंने लोगों से स्विगी ऐप को अनइंस्टाल करने की अपील भी की.

एल्विश यादव ने इस विज्ञापन पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्विगी का जो बिलबोर्ड विज्ञापन आया है, वह साफतौर पर होली को बदनाम करने की कोशिश है. एल्विश ने कहा कि ऐसे विज्ञापन गैर-हिंदू त्‍योहारों के दौरान नहीं दिखते हैं, जो स्पष्ट तौर पर भेदभाव दर्शाता है. उन्होंने स्विगी से हिंदू समुदाय से माफी मांगने की मांग भी की.

ये भी पढ़ें: अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर देख राहत इंदौरी के बेटे ने जताई नाराजगी, लगाये ये आरोप

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

बीजेपी नेता घनश्याम गांधी ने ट्वीट किया, “स्विगी द्वारा अपने बिलबोर्ड और रील के जरिए होली को बदनाम करने की कोशिश बेहद असंवेदनशील और अस्वीकार्य है.Swiggy मेरे त्योहार के साथ उपद्रव मत करो. हम दोनों विज्ञापन, रील को तत्काल हटाने की मांग करते हैं.”

इसी तरह कुछ यूजर्स ने स्विगी के ऐप को अनइंस्टाल करने के बाद स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किए और लोगों से अपील करते हुए उन्हें भी ऐप अनइंस्टाल कर स्क्रीन शॉट्स शेयर करने को कहा.

एक अन्य यूजर ने कहा, “हिंदू विरोधी मानसिकता वाले स्विगी का बॉयकॉट करें. जबकि, आदित्य शुभम ने कहा, ” स्विगी के विज्ञापन विभाग में भी गज़ब के लोग काम करते हैं. हर हिन्दू त्योहार में कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे विवाद हो ही जाता है. वैसे मैं तो Swiggy इस्तेमाल भी नहीं करता हूं.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read