Bharat Express

Swati Maliwal: सिर पर कफन बांध इस छोटी सी जिंदगी में बहुत बड़े काम किए हैं- बीजेपी के ‘फर्जी स्टिंग’ के आरोपों पर स्वाति मालीवाल का पलटवार

Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि- जिन्हें लगता है मेरे बारे में झूठी और गंदी बातें कर मुझे डरा देंगे उनको बता दूं मैंने सिर पर कफन बांध इस छोटी सी जिंदगी में बहुत बड़े काम किए हैं.

Swati Maliwal

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

Swati Maliwal Vs BJP: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ बदसलूकी मामले पर अब राजनीति शुरू होती हुई नजर आ रही है. दरअसल बीजेपी ने उनके साथ हुई छेड़छाड़ के दावों पर सवाल उठाते हुए इसे नाटक और साजिश करार दिया था. अब इस मामले पर स्वाति मालीवाल ने बीजेपी पर पलटवार पर किया है. बीजेपी के कई नेताओं ने इस घटना को फर्जी (Fake) बताया था.

स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,” जिन्हें लगता है मेरे बारे में झूठी और गंदी बातें कर मुझे डरा देंगे उनको बता दूं मैंने सिर पर कफन बांध इस छोटी सी जिंदगी में बहुत बड़े काम किए हैं. मुझ पर कई अटैक हुए पर मैं रुकी नहीं. हर अत्याचार से मेरे अंदर की आग और बढ़ी. मेरी आवाज कोई नहीं दबा सकता जब तक जिंदा हूं लड़ती रहूंगी”.

दिल्ली पुलिस को बदनाम करने की साजिश- शाजिया

बीजेपी की तरफ से कहा गया कि स्वाति मालीवाल ने जिस युवक पर आरोप लगाया है वो आम आदमी पार्टी का सदस्य है. बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने ट्वीट कर कहा था कि,” मालीवाल के ‘नाटक’ का पर्दाफाश हो गया है. उन्होंने सवाल किया था कि- आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस को बदनाम करने के लिए नाटक किया और उसकी विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हुए. क्या महिला सुरक्षा के गंभीर मुद्दे पर सस्ती राजनीति जायज है?”

ये भी पढ़ें-    Mainpuri: बेटी ने किया शादी से इनकार तो परिजनों पर हुआ खून सवार! हत्या कर पशुओं के तबेले में दफनाया

वहीं इस मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि,”वीडियो में हरीश चंद्र सूर्यवंशी को आम आदमी पार्टी के विधायक के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. उन्हें मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस की सराहना की थी लेकिन इस मामले को ‘फर्जी स्टिंग’ बताया था”.

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ एम्स के गेट नंबर 2 के छेड़छाड़ और बदसलूकी का मामला सामने आया था. जिसकी जानकारी खुद स्वाति ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने बताया था कि ”नशे में एक बलेनो कार चालक उनके पास रुका, उसने बुरी नीयत से महिला को कार में बैठने के लिए कहा. महिला के मना करने पर वह चला गया और सर्विस लेन से यू टर्न लेकर वापस आ गया. चालक ने एक बार फिर महिला को कार में बैठने के लिए कहा. महिला ने उसे फटकार लगाई. वह ड्राइवर साइड की खिड़की के पास पहुंची तो कार चालक ने तेजी से खिड़की का शीशा चढ़ा लिया. महिला का हाथ कार में फंस गया और वह 10-15 मीटर तक घसीटती चली गई”.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest