Bharat Express

Ved Pratap Vaidik: वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, तालिबान से बातचीत तो आतंकी हाफिज सईद का किए थे इंटरव्यू

वैदिक का जन्म 30 दिसंबर 1944 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में पीएचडी की थी.

Ved Pratap Vaidik

वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक (फाइल फोटो)

Ved Pratap Vaidik: वरिष्ठ पत्रकार और लेखक वेद प्रताप वैदिक का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, वैदिक नहाने के दौरान बाथरूम में गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

देश के जाने-माने पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का जन्म 30 दिसंबर 1944 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में पीएचडी की थी. राजधानी दिल्ली में वो चार साल तक राजनीति शास्त्र के टीचर भी रहे. इसके अलावा दर्शन और राजनीतिशास्त्र में उनकी दिलचस्पी थी.

मशहूर पत्रकार वेद प्रताप वैदिक साल 2014 में पाकिस्तान गए थें, जहां आतंकवादी हाफिज सईद से मुलाकात को लेकर खूब चर्चा में रहे थे. भारत लौटे वेद प्रताप वैदिक ने कहा था कि “हाफिज सईद ने मुझसे कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान जाते हैं तो वहां उनका जोरदार स्वागत नहीं होगा.”

हाफिज से मुलाकात के बाद वैदिक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग उठी थी. हालांकि इस मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप ने कहा था कि “मैं कभी डरा नहीं हूं और न किसी से कोई समझौता किया है.”

ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Death: फिल्म डायरेक्टर और अभिनेता सतीश कौशिक का निधन, 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read