Bharat Express

अतीक-अशरफ जैसी ही है जीवा मर्डर केस की कहानी…अभी तक साजिश रचने वालों का भंडाफोड़ करने में नाकाम क्यों है यूपी पुलिस?

Sanjeev Jeeva Murder: चार दिन पहले अतीक स्टाइल में कुख्यात गैंगस्टर जीवा की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले विजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच करते हुए एसआईटी की टीम ने सीन रिक्रिएशन एक्सरसाइज भी किया.

Sanjeev Jeeva Murder

हत्यारोपी विजय यादव और संजीव जीवा (फाइल फोटो)

Sanjeev Jeeva Murder: चार दिन पहले अतीक स्टाइल में कुख्यात गैंगस्टर जीवा की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले विजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच करते हुए एसआईटी की टीम ने सीन रिक्रिएशन एक्सरसाइज भी किया. लेकिन पुलिस ने अभी तक हत्या के पीछे की असल वजह का पता नहीं लगा सकी है. प्रशासन सवाल से बचना चाह रही है. उनके पास हर सवाल का एक ही जवाब है कि मामले की जांच चल रही है. 7 जून को जीवा को एससी-एसटी कोर्ट में पेश होना था. पुलसि की एक टीम के साथ जीवा कोर्ट रूम में पैर रख ही रहा था कि पीछे से उस पर कई गोलियां चलाई गईं. मौके पर ही संजीव जीवा ने दम तोड़ दिया.

प्रशासन की चुप्पी से बढ़ रही है आशंका

इस हत्याकांड ने एक बार फिर यूपी पुलिस के सुरक्षा घेरे को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. इन तमाम सवालों का सामना करने से पुलिस प्रशासन परहेज कर रही है. मामले में प्रशासन की चुप्पी से आशंका बढ़ रही है कि कुछ तो छुपाया जा रहा है. जीवा हत्याकांड से जुड़े कुछ कॉमन सवाल हैं. जैसे- शूटर लखनऊ में किस-किसके संपर्क में था? उसके और कितने साथी हैं? हमले के दौरान उसका कोई और साथी घटना स्थल पर था या नहीं? लेकिन इनसभी सवालों से प्रशासन कन्नी काट रही है. सवाल यह भी उठ रहा है कि जब शूटर को पकड़ लिया गया है तो मामले की तह में जाने में पुलिस को इतना वक्त क्यों लग रहा है? इस हत्याकांड को रहस्यमयी क्यों बनाया जा रहा है?

यह भी पढ़ें: उड़ान भरने के बाद विमान का इंजन फेल, दिल्ली से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट लौटी वापस

दोनों मामलों में एक जैसी ही कहानी

बता दें कि अतीक-अशरफ हत्याकांड से यह घटना मिलती जुलती है. अतीक-अशरफ को जिन आरोपियों ने मारा था उसका अपने घर से ज्यादा लेनादेना नहीं था. जीवा के आरोपी भी लंबे समय से घर से दूर था. दोनों मामलों में आरोपियों का कोई निजी दुश्मनी नहीं थी. अतीक के मामले में भी साजिशकर्ता का खुलासा नहीं हो सका है. यहां भी चार दिन बीत चुके पर कुछ पता नहीं चला है.

7 जून को हुई थी जीवा की हत्या

बता दें कि 7 जून को कोर्ट रूम में वकील के लिबास में आए हमलावर ने मौत के घाट उतार दिया. हमलावर की गोली से एक बच्ची समेत दो पुलिसवाले भी घायल हो गए. जीवा पर हमलावर ने पीछे से हमला किया था. वारदात के बाद वकीलों ने ही आरोपी को पकड़ा. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read