Bharat Express

इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है मगर अपराधी बनकर नहीं, हरियाणा के 90% खिलाड़ी मेरे साथ- बोले WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह

Wrestlers Protest: डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की वजह से सांसद हूं न कि विनेश फोगट की वजह से.

Brij Bhushan Sharan Singh

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (फोटो फाइल)

Wrestlers Protest: WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद आज उन्होंने इसे लेकर अपना बयान दिया है. बृजभूषण सिंह का कहना था कि धरने पर बैठे पहलवानों की मांगें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अपने बयान में उन्होंने कहा कि, हर दिन वे (पहलवान) अपनी नई मांग लेकर आ रहे हैं. उन्होंने एफआईआर की मांग की, एफआईआर दर्ज की गई और अब वे कह रहे हैं कि मुझे जेल भेज देना चाहिए और सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.

केवल एक परिवार और अखाड़े का विरोध

वहीं डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की वजह से सांसद हूं न कि विनेश फोगट की वजह से. केवल एक परिवार और अखाड़ा (विरोध कर रहे हैं) और हरियाणा के 90% खिलाड़ी मेरे साथ हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इसमें(जांच में) फेडरेशन की कोई भूमिका नहीं है. इन लोगों की मांग लगातार बदलती है. जनवरी में इस्तीफा देने की इनकी मांग थी. मैंने तब भी कहा था कि मैंने अगर अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो इसका मतलब ये है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है. इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है मगर अपराधी बनकर नहीं.

मैं कहना चाहता हूं कि एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों? हरियाणा के अन्य खिलाड़ी क्यों नहीं? हिमाचल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के खिलाड़ी क्यों नहीं? 12 साल से लगातार इनके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है, वो यौन उत्पीड़न देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ क्यों नहीं होता है?

कोर्ट पर जताया विश्वास

मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है इस देश में सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा नहीं हो सकता. सुप्रीम कोर्ट के सामने FIR करने की बात आई है. जांच एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है. मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और इन आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जांच में सहयोग करने के लिए भी तैयार हूं. वहीं उन्होंने कहा कि जांच समीति की रिपोर्ट इनके पास लगातार पहुंच रही थी. इनको जब लगा कि जांच समीति में कोई आरोप सिद्ध नहीं हो रहा है तो इन्होंने समीति के रिपोर्ट को सार्वजनिक होने का इंतजार नहीं किया और एक नए मामले के साथ सुप्रीम कोर्ट चले गए.

मामले में कांग्रेस का हाथ

डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि इसमें देश के कुछ उद्योगपतियों, जिनको मुझसे कष्ट है और कांग्रेस का हाथ है. आज दिख गया कि इसमें किसका हाथ है.

Bharat Express Live

Also Read