Bharat Express

Ranchi: हाईकोर्ट का फैसला, सहमति से संबंध के बाद यौन शोषण का आरोप नहीं लगा सकती शादीशुदा महिला

झारखंड हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि विवाहित महिला सहमति से संबंध के बाद यौन शोषण का आरोप नहीं लगा सकती. जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने यह फैसला दिया है. साथ ही प्रार्थी पर संज्ञान का आदेश निरस्त कर दिया.

Ranchi

झारखंड हाईकोर्ट

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने कहा कि कोई विवाहित महिला अपने पति के अलावा किसी अन्य पुरूष के साथ सहमति से यौन संबंध बनाती है, तो संबंध बनाने वाले पर वो बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं करा सकती.

विवाहित महिला के साथ शादी का झूठा वादा देकर शारीरिक संबंध के लिए सहमति देने के लिए फुसलाया नहीं जा सकता है. क्योंकि ऐसा किया गया वादा ही अवैध है.

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने मनीष कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया. इसके साथ ही अदालत ने इस मामले को देवघर के संबंधित न्यायालय को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें : ‘Youtube के चलते Exam में फेल हुआ, 75 लाख का मुआवजा दिलवाइए’- युवक पर सुप्रीम कोर्ट ने उल्टे ठोका 25 हजार का जुर्माना

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, मनीष कुमार नामक एक व्यक्ति ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज शिकायतवाद को रद्द करने का आग्रह किया था. याचिकाकर्ता ने कहा था कि इसमें जो भी आरोप लगाये गये हैं वो सही नहीं है. याचिका में कहा गया है कि श्रावणी मेले के दौरान देवघर की एक विवाहित महिला के साथ उसका संपर्क हुआ था. महिला ने बताया था कि वो शादीशुदा है और पति के साथ तलाक का मामला चल रहा है. उसने मनीष के साथ सहमति से शारीरिक संबंध बनाए.

ये भी पढ़ें : Bokaro: खुद को हिंदू बता नाबालिग से शादी की फिराक में था 50 साल का असलम, वरमाला के बाद मंडप में खुली पोल, परिजनों ने जमकर पीटा

महिला ने कहा कि पति के साथ तलाक होने के बाद वो शादी कर लेगी. बाद में मनीष ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ने देवघर न्यायालय में मनीष के खिलाफ धोखा देकर शारीरिक संबंध बनाने का शिकायतवाद दायर कर दी. निचली अदालत ने इस पर संज्ञान भी लिया. इसके खिलाफ मनीष ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले को निरस्त करने का आग्रह किया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read