Bharat Express

Ram Mandir: 155 देशों की नदियों के जल से होगा रामलला का भव्य जलाभिषेक, यूपी सरकार ने की तैयारी, जानिए किन-किन देशों से आया पानी

Ram Mandir Update: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को 155 देशों की नदियों के जल से भगवान रामलला की मूर्ति का भव्य जलाभिषेक करेंगे.

Ram Mandir

रामलला का जलाभिषेक 155 देशों की नदियों के जल से होगा

Ram Mandir: श्री रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला के अभिषेक के लिए देश ही नहीं दुनिया भर की नदियों का जल अयोध्या लाया जाएगा. जलाभिषेक को लेकर अयोध्या में तैयार की जा रही है. 155 देशों के जल से रामलला का भव्य जलाभिषेक होगा.

अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ram Mandir) की तैयारी जोर शोर से चल रही है. एक जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. जिसे लेकर तमाम तरीके की तैयारी की जा रही है. लेकिन मंदिर के निर्माण से पहले रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अपने हाथों भगवान रामलला का जलाभिषेक करेंगे. जलाभिषेक का कार्यक्रम 23 अप्रैल को आयोजित किया गया है. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. साथ ही देश ही नही विदेशों के राजनयिक, धार्मिक और आध्यात्मिक गुरुओं के साथ गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. अयोध्या दौरे पर सीएम योगी राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे.

रामलला के जलाभिषेक के लिए 155 देशों के जल को इक्टठा किया गया है. दिल्ली की एक गैर सरकारी संस्था दिल्ली स्टडी ग्रुप ने साल 2020 में इस मुहिम की शुरुआत की थी. इस संस्था के अध्यक्ष दिल्ली के पूर्व बीजेपी विधायक विजय जॉली है. करीब ढाई साल में पूरी दुनिया के नदियों से जल को एकत्रित किया गया. रामलला के जलाभिषेक से पहले विजय जॉली ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की.

दुनियाभर से जल इक्टठा करने का काम इतना भी आसान नहीं रहा. यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बावजूद वहां से जल लाया गया. इसके अलावा मॉरीशस, आयरलैंड, चीन की नदियों से भी जल एकत्रित किए गए. हालांकि सबसे ज्यादा मुश्किल पाकिस्तान से जल लाने में हुई.

ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं नमाजी IPS असलम खान, जो हनुमान जी की हैं परम भक्त, रहती हैं मंगलवार व्रत?

श्री राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन के समय भी देश की पवित्र नदियों के जल और पवित्र स्थानों की मिट्टी डाली गई थी. अब एक बार फिर पवित्र नदियों के जल से निर्माणाधीन श्री राम मंदिर में रामलला का अभिषेक किया जाएगा. जिसे लेकर संत समाज काफी उत्सुक है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read