Bharat Express

यूफ्लेक्स कंपनी के 70 से ज्यादा ठिकानों पर तीसरे दिन भी रेड जारी, 150 करोड़ रुपए से ज्यादा के फेक ट्रांजैक्शन मिले

यूफ्लेक्स कंपनी ने इनवेस्टर्स समिट के लिए भी करीब 600 करोड़ के एमओयू साइन किए है. जिसमें उनको दो प्लाटों पर नोएडा में निवेश भी करना है.

Uflex

यूफ्लेक्स कंपनी पर IT की रेड (फोटो IANS)

Uflex Company Raid: कंपनी के ठिकानों पर मंगलवार को शुरू हुई इनकम टैक्स की जांच का दायरा बढ़ गया है. देशभर में कंपनी के 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इसमें नोएडा में सबसे ज्यादा 32 ठिकाने हैं. अभी तक की जांच में दिल्ली एनसीआर में 1.50 करोड़ का कैश मिला है. टीम ने कैश जब्त कर लिया है. सूत्रों से पता चला है कि जांच में इनकम टैक्स अधिकारियों को करोड़ों के फेक ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है. जम्मू में भी संदिग्ध लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं. वहीं, 10 सेल कंपनियां भी मिली हैं. एनसीआर की बात करें तो यहां पर करीब 600 टीम और बाहर करीब 150 टीम सर्च कर रही हैं.

150 करोड़ रुपए के फेक ट्रांजैक्शन

सूत्रों के मुताबिक, 150 करोड़ रुपए से ज्यादा के फेक ट्रांजैक्शन मिले हैं. लेनदेन करने वालों में एक पक्ष ने ये बताया है कि ट्रांजैक्शन फेक हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आंकड़ा 500 करोड़ रुपए तक जा सकता है. वहीं, 15 लॉकर मिले हैं, जिनको जल्द खुलवाया जाएगा.

हैरानी की बात ये है कि 20 अकाउंट ऐसे मिले है जो बहुत ही गरीब तबके के लोगों के हैं. इनमें कई ऐसे लोग हैं, जिनके मकान एक कमरे के हैं. इन लोगों के खातों से 5 से 50 करोड़ रुपए तक ट्रांजैक्शन के दस्तावेज मिले हैं.

ये भी पढ़े:- Punjab News: 4 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में AAP विधायक गिरफ्तार, कुछ दिन पहले PA की हुई थी गिरफ्तारी

संदिग्ध लेन देन के दस्तावेज

सर्च के दौरान जम्मू में करीब 100 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन देन के दस्तावेज मिले है. इनकी जांच की जा रही है. इसके साथ नोएडा के सेक्टर-4 और 57 की फैक्ट्री में 150 संदिग्ध दस्तावेज मिले है. ग्रुप की 10 फैक्ट्रियां विदेश में भी है. इसके ट्रांजैक्शन भी खंगाले जा रहे है. मनी लॉड्रिंग के संकेत भी मिले हैं.

600 करोड़ के एमओयू किए साइन

सूत्रों के मुताबिक, यूफ्लेक्स कंपनी ने इनवेस्टर्स समिट के लिए भी करीब 600 करोड़ के एमओयू साइन किए है. जिसमें उनको दो प्लाटों पर नोएडा में निवेश भी करना है. यूफ्लेक्स लिमिटेड कंटेनरों और पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी है. कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) 3,509 करोड़ है.  कंपनी की स्थापना वर्ष 1988 में की गई थी.

-आईएएनएस

Bharat Express Live

Also Read