Bharat Express

Rahul Gandhi: ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी, जानें क्या है कांग्रेस की तैयारी ?

Rahul Gandhi Defamation Case: सीजेएम कोर्ट (CJM Court) के फैसले को चुनौती देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सूरत सेशन कोर्ट (Surat Session Court) में अर्जी दाखिल करने के समय राहुल गांधी खुद मौजूद रहेंगे.

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो ट्विटर)

Rahul Gandhi: मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी पाया गया था और उनको दो साल की सजा सुनायी गई थी. जिसको लेकर राहुल गांधी ऊपरी अदालत में दर्जी दाखिल करने वाले है. वह सोमवार को दोपहर 12:30 बजे सूरत पहुंच कर याचिका दायर कर सकते हैं. जिसके बाद राहुल गांधी वहां से सीधे सूरत सेशन कोर्ट (Surat Session Court) पहुंचकर अर्जी दाखिल करेंगे. सूरत की सीजेएम कोर्ट (CJM Court) ने 23 मार्च को राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कोर्ट से दोषी घोषित होने के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी और सरकारी बंगला भी उनसे छीन लिया गया था. जिसके बाद से देश में सियासत अपने चरम पर है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस समिति ने पूरी की तैयारियां

जानकारी के मुताबिक, सीजेएम कोर्ट (CJM Court) के फैसले को चुनौती देने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सूरत सेशन कोर्ट (Surat Session Court) में अर्जी दाखिल करने के समय राहुल गांधी खुद मौजूद रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस समिति और सूरत शहर कांग्रेस समिति ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है. कोर्ट के बाहर ही कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी का अभिवादन करेंगे और हौसला बढ़ाएंगे.

यह भी पढ़ें-  दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को चाकू मार की थी लूटपाट, स्पेशल स्टाफ ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

इससे पहले राहुल गांधी 23 मार्च को सूरत पहुंचे थे और फैसला सुनाए जाने के समय कोर्ट में मौजूद रहे थे. राहुल गांधी कोर्ट के फैसले के 11 दिन बाद 3 अप्रैल को अपनी अर्जी लगाएंगे. इस मौके पर राहुल गांधी के वकीलों की टीम और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

क्या था पूरा मामला ?

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के समय राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम पर टिप्पणी कर दी थी. उन्होंने सवाल पूछते हुए बीजेपी पर हमला बोला था कि सभी मोदी चोर ही क्यों होते हैं. जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया था. बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला था और राहुल गांधी के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया था.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read