Bharat Express

Rahul Gandhi: “प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं वो झूठ है, चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है”, चीनी MAP को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

चीन की तरफ से जारी किए गए नए नक्शे में भारत के कई इलाकों को अपना बताया है. जिसको लेकर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

चीन की तरफ से जारी किए गए नए नक्शे में भारत के कई इलाकों को अपना बताया है. जिसको लेकर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि ” मैं कई सालों से कह रहा हूं प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं कि लद्दाख में चीन ने एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है, ये पूरी तरह से झूठ है. चीन ने हमारी जमीन को हड़प लिया है.” इसलिए पीएम मोदी को इसपर बात करनी चाहिए.

” मैप की बात बहुत गंभीर है. चीन ने हमारी जमीन ले ली है”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ” मैप की बात बहुत गंभीर है. चीन ने हमारी जमीन ले ली है. इसलिए प्रधानमंत्री को इसपर भी कुछ बोलना चाहिए.” राहुल गांधी का ये बयान तब आया है, जब चीन की तरफ से एक नक्शा जारी किया गया है. जिसमें लद्दाख के कई इलाकों को अपना बताया है.

चीन ने जारी किया नक्शा

बता दें कि चीन ने एक बार फिर अपना ऑफिशियल मैप जारी किया है और उसमें उसने कई भारतीय इलाकों को अपना बताया है. सोमवार (28 अगस्त) को सामने आए चाइनीज मैप में भारत के अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चीन, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को चीनी क्षेत्र में दिखाया गया. चीन के सरकारी न्यूज पेपर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर वो नया मैप पोस्ट किया. जिसके बाद भारत में इसको लेकर चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें- China ने Arunachal और Ladakh के हिस्से को अपने नक्शे में दिखाया, विदेश मंत्री S जयशंकर का जवाब- चीन की ये पुरानी आदत, दावों से कुछ नहीं होता

“चीन की पुरानी आदत है कि वह दूसरे देशों के हिस्सों पर अपना दावा करता है”

वहीं इस मामले पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी प्रतिक्रिया दी थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि चीन की पुरानी आदत है कि वह दूसरे देशों के हिस्सों पर अपना दावा करता है. वह इस तरह के नक्शे जारी करता रहा है. मगर, चीन द्वारा अन्य देशों के क्षेत्रों को अपना बताने से सच्चाई नहीं बदलेगी. जयशंकर ने कहा- ”हमारी सरकार हमारी सीमाओं और क्षेत्रों को लेकर बहुत स्पष्ट है. इस तरह के भद्दे दावे करने से अन्य देशों के इलाके उस (चीन) के नहीं हो जाएंगे.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read