Bharat Express

Rahul Gandhi: आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली बने राहुल गांधी, सिर पर उठाया यात्रियों का सूटकेस, वायरल हो रहीं तस्वीरें

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार (21 सितंबर) को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां उन्होंने कुलियों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली बने राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार (21 सितंबर) को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां उन्होंने कुलियों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान ने राहुल गांधी कुली की लाल शर्ट पहनी और हाथ पर Badge बांधा. राहुल गांधी कुली के गेटअप में नजर आए. उन्होंने सिर पर यात्रियों का सूटकेस भी उठाया.

रेलवे स्टेशन पर कुलियों से की मुलाकात

राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन पर कुलियों और ऑटो ड्राइवरों से बातचीत भी की. कुलियों ने कहा कि राहुल गांधी से मिलकर उन्हें काफी खुशी हो रही है. उन्होंने मिलने के बाद कहा कि उनकी सारी समस्याएं सरकार के सामने रखेंगे. जल्द ही उन्हें दूर करने की कोशिश की जाएगी.

कुलियों से मिलकर उनसे बातचीत की

राहुल गांधी का रेलवे स्टेशन पर पहुंचने और कुली बनने की जानकारी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X पोस्ट के जरिए दी है. जिसमें लिखा गया है कि राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद राहुल गांधी उनसे मिलने पहुंचे. उन्होंने कुलियों से उनकी बातों को सुना और समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया.

लोगों के बीच अक्सर पहुंच जाते हैं राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी अक्सर लोगों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात करते रहते हैं. इससे पहले भी राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों, मोटर मैकेनिक और किसानों से मिलने के लिए खेतों में जा चुके हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest