Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: अतीक के वकील खान सौलत हनीफ को रिमांड पर लेने की तैयारी, उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस करेगी पूछताछ

Atiq Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने का आरोप अतीक के वकील पर लगा है. पुलिस रिमांड पर लेने के लिए सीजेएम न्यायालय में अर्जी दाखिल करने की तैयारी कर रही है.

Atiq Ahmed Murder Case: अतीक अहमद और अशरफ अहमद (फाइल फोटो-सोशल मीडिया)

अतीक अहमद और अशरफ अहमद (फाइल फोटो-सोशल मीडिया)

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. इस केस में पूछताछ के लिए पुलिस अब मारे गए माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को रिमांड पर लेने की योजना बना रही है. पुलिस इस मामले में कस्टडी रिमांड की अर्जी देने की तैयारी भी कर रही है. जानकारी सामने आ रही है कि पुलिस सीजेएम न्यायालय में अर्जी दाखिल करेगी. इसके बाद हत्या के मामले में उससे पूछताछ करेगी.

बता दें कि अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा है. नैनी जेल में बंद हनीफ पर ये भी आरोप है कि उमेश पाल जब कचहरी से निकले थे तब उसने ही शूटरों को लोकेशन दी थी. मालूम हो कि बीते शनिवार को भी धूमनगंज पुलिस नैनी जेल जाकर हनीफ से हत्याकांड के मामले में पूछताछ कर चुकी है और इस मामले में उसका बयान भी दर्ज कर चुकी है.

उमेश पाल अपहरण केस में अतीक के साथ ही हनीफ को भी उम्रकैद की सजा कोर्ट सुना चुकी है. अब हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के बाद उससे नए सिरे से पूछताछ की जाएगी. इसी के साथ उससे अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम, जैनब और अतीक की बहन आयशा नूरी के बारे में भी पूछताछ की जाएगी. जानकारी सामने आ रही है कि अतीक की काली सम्पत्ति का ब्योरा भी हनीफ के पास ही है. इसलिए अब उसको रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है, ताकि उससे अतीक से जुड़े तमाम सवालों के जवाब तलाशे जा सकें.

ये भी पढ़ें- Prayagraj: जेल में बंद अतीक के बेटे अली से अब कोई नहीं मिल पाएगा, इस वजह से लगाई गई मिलने पर पाबंदी

हनीफ के घर से बरामद हुए हैं अतीक के काले कारनामों के कागजात

बता दें कि हाल ही में पुलिस ने हनीफ के घर पर छापामारी की थी, जिसमें अतीक की करोड़ों की कीमत की बेनामी सम्पत्ति से सम्बंधित पेपर बरामद हुए थे. वहीं 50 हजार की इनामी शाइस्ता हत्याकांड के दो महीने बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है. पुलिस ने उसकी तलाश में शनिवार को भी प्रयागराज के कछार सहित तमाम इलाकों में छापेमारी की थी. आरोप है कि उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को अतीक के बेटे व गुर्गों ने की थी. हालांकि इस मामले में अतीक के बेटे असद और गुलाम को एनकाउंटर में पुलिस ढेर कर चुकी है.

पासी मुंडी से मिली थी शाइस्ता

जानकारी सामने आ रही है कि हत्याकांड से कुछ दिन पहले शाइस्ता प्रयागराज के धूमनगंज गई थी और वहां मुंडी पासी से भी मिली थी. इस जानकारी के सामने आने के बाद पुलिस अब मुंडी पासी को ढूंढ रही है. ताकि उससे शाइस्ता की लोकेशन मालूम की जा सके. बता दें कि मुंडी पासी जमानत पर रिहा चल रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read