Bharat Express

पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी को फरार होने से पहले ही दबोचा

धर्म परिवर्तन कराने वाला पुलिस की गिरफ्त में

धर्म परिवर्तन कराने वाला पुलिस की गिरफ्त में

अयोध्या  – अयोध्या पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है.अनुसूचित जाति (एससी) के एक व्यक्ति ने अयोध्या में दर्ज कराए गए अवैध धर्म परिवर्तन के मामले में वांछित एक व्यक्ति को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 10,000 रुपये का ईनाम रखा गया था. अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत वर्मा ने कहा कि मंगलवार को मुठभेड़ कैंट थाना क्षेत्र के तिल वाली मस्जिद के पास हुई.

पुलिस पर की फायरिंग

आरोपी का नाम निसार उर्फ राजू है जिसकी गतिविधियों कड़ी नजर रखी जा रही थी. उन्होंने बताया कि आरोपी ने भागने की कोशिश की और रुकने के लिए कहने पर अपनी मोटर साइकिल बांधा रोड की ओर बढ़ा दी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आरोपियों ने चलाई गईं दो गोलियां पुलिस वाहन को लगीं जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए और फिर जवाबी फायरिंग की.

इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया

एसएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया  जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए अयोध्या जिला अस्पताल ले जाया गया. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उस पर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर उसकी पिटाई भी की गई.अयोध्या कोतवाली थाना प्रभारी अश्विनी पांडे ने कहा कि प्राथमिकी आईपीसी की धारा 147 (दंगा करने), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने), 504 (अपमान करने), 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अत्याचार की धारा 3/2 (5) के तहत दर्ज की गई थी.

-आईएएनएस / भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read