Bharat Express

India Canada Row: “पीएम ट्रुडो साबित करें भारत पर लगे आरोप…”, कनाडाई पत्रकार की नसीहत

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई है. जिसको लेकर पहले कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त को देश से निकाल दिया.

कनाडाई पत्रकार की ट्रुडो को नसीहत

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई है. जिसको लेकर पहले कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त को देश से निकाल दिया. जिसके जवाब में भारत ने भी सख्त कार्रवाई करते हुए कनाडाई डिप्लोमैट को 5 दिनों के अंदर देश छोड़ने के आदेश जारी किए हैं. इसी बीच पीएम जस्टिन ट्रुडो के भारत के ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर कनाडाई पत्रकार ने टिप्पणी की है.

पीएम को शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी- टेरी

कनाडाई पत्रकार मिलेवस्की टेरी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि पीएम ट्रुडो ने जो दावा किया है अगर वह सही साबित नहीं होता है तो उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी. मामले की सच्चाई का पता जांच के बाद ही चलेगा और उससे जुड़े तथ्य सामने आएंगे.

पीएम ट्रुडो पेश करें सबूत- टेरी

मिलेवस्की टेरी ने आगे कहा कि भारत पर जो आरोप कनाडा ने लगाए हैं, उसको लेकर भारत चुप बैठने वाला नहीं है. कनाडा सरकार अपने दावे को साबित करने के लिए सबूत पेश करे. अगर ऐसा नहीं होता है तो कनाडा के प्रधानमंत्री को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- India Canada Relation: “कनाडाई नागरिक जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट की यात्रा न करें”, कनाडा ने जारी की एडवाइजरी

भारतीय अधिकारियों के खिलाफ लगाए गए पोस्टर

मिलेवस्की टेरी ने कहा, स्थानीय खालिस्तानी नेता इस मामले को लेकर अब तक कोई भी सबूत नहीं जुटा पाए हैं. जिसमें ये पता चले कि निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ है. कनाडा में भारतीय अधिकारियों के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें उन्हें खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया है.

दोनों देशों के रिश्तों में आएगी दरार

कनाडा के पत्रकार का ये भी कहना है कि पीएम ट्रुडो का ये कहना कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ हो सकता है, यह एक तरह से चिंता की बात है. इससे दोनों देशों के बीच रिश्ते में खटास आएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read