Bharat Express

Parliament Monsoon Session: मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर आज भी होगा हंगामा, काले कपड़े पहनकर आएंगे विपक्षी सांसद, कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

संसद के मानसून सत्र का आज (27 जुलाई) छठवां दिन है. मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर पहले दिन से विपक्ष हंगामा कर रहा है.

संसद का मानसून सत्र

संसद के मानसून सत्र का आज (27 जुलाई) छठवां दिन है. मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर पहले दिन से विपक्ष हंगामा कर रहा है. विपक्ष मांग कर रहा है कि पीएम मोदी दोनों सदनों में जवाब दें. वहीं बीजेपी आरोप लगा रही है कि विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता है. इसलिए भाग रहा है. बुधवार को राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने सर्वसम्मति से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. साथ ही सांसदों को निर्देश दिए कि 27 जुलाई को सभी काले कपड़े पहनकर सदन में आएंगे.

विपक्ष चर्चा कराए जाने के मुद्दे पर अड़ा

बीते बुधवार को दोनों सदनों में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने मणिपुर मुद्दे को लेकर विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान पूरे दिन में कई बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी. बाद में स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री सदन में आकर हिंसा के मुद्दे पर बयान दें और चर्चा शुरू कराएं.

सभापति ने सांसदों से की मुलाकात

वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई सांसदों से मुलाकात की. उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के सांसदों से भी मुलाकात कर चर्चा का अनुरोध किया. सभापति ने मणिपुर की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए सुझाव देने की भी अपील की.

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बोले-मेरे तीसरे टर्म में दुनिया की टॉप 3 इकॉनमी में होगा भारत… ये मेरी गारंटी है

विपक्षी सांसद काले कपड़े पहनकर दर्ज कराएंगे विरोध

गुरुवार को विपक्ष के सांसद विरोध दर्ज कराने के लिए काले कपड़े पहनकर सदन में आएंगे. ये फैसला विपक्ष नेताओं की हुई बैठक में लिया गया है. कांग्रेस ने अपने सांसदों को 27 और 28 जुलाई को संसद के दोनों सदनों में मौजूद रहने का व्हिप भी जारी किया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read